मेरठ : इंडिया एक्सपो मार्ट 25 अगस्त से ग्रेटर नोएडा में होगा

 


मेरठ। संवाददाता

ऑल इंडिया टेन्ट डीलर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की कार्यकारिणी सभा का आयोजन इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में किया गया। सभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल सिंघल ने की तथा संचालन राष्ट्रीय महामंत्री सरदार करतार सिंह कोचर ने किया। 



महामंत्री सरदार करतार सिंह कोच्चर ने बताया की ऑल इंडिया टेन्ट डीलर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन तथा आकार एक्जीबिटर के संयुक्त तत्वाधान में पिछले 8 वर्षो से टेंट, मंडप, होटल, रेस्टोरेंट्स ,फ्लावर डेकोरेशन, जनरेटर, कैटरर्स तथा अन्य मंगल कार्यों से जुड़े सभी व्यवसायियों के लिए होने वाली प्रदर्शनी आकार का आयोजन प्रगति मैदान दिल्ली में होता आ रहा है । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह आयोजन प्रगति मैदान में प्रस्तावित था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जी-20 योजना के चलते प्रगति मैदान के सभी कार्यक्रम सुरक्षा की दृष्टि से रद्द कर दिए गए हैं। इसके दृष्टिगत  आकार 2023 का आयोजन इंडिया एक्सपो मार्ट नॉलेज पार्क 2 मेट्रो स्टेशन ग्रेटर नोएडा पर करना तय किया गया। आकार 2023 प्रदर्शनी का आयोजन पूर्व निर्धारित तारीख 25 अगस्त से 28 अगस्त 2023 तक किया जाएगा। प्रदर्शनी का विस्तार इस बार भव्य होने जा रहा है, लगभग साढ़े आठ सौ से अधिक  सप्लायर, मैन्युफैक्चरर, इम्पोर्टर्स, थोक विक्रेता अपने समान को प्रदर्शित करने के लिए इसमें भाग लेने आ रहे हैं।



यह प्रदर्शनी इतनी विशाल होगी की प्रदर्शनी में लगी प्रत्येक स्टॉल को देखने में तीन दिन का समय कम से कम लगेगा। निवेदन किया गया कि सभी टेंट व्यवसायी प्रदर्शनी को पूर्ण रूप से देखने के लिए तथा सस्ते से सस्ता व नई से नई वैरायटी  लेने के लिए चार दिन का समय निकालकर आएं। प्रदर्शनी में पहुंचने के लिए दिल्ली करोल बाग से प्रगति मैदान होते हुए नोएडा आने वाली ब्लू लाइन में बोटैनिकल गार्डन नोएडा पहुंचकर  वहां से लगाई गई शटल बस में बैठकर प्रदर्शनी स्थल तक आराम से पहुंचा जा सकता है। नोएडा के पदाधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया की प्रदर्शनी स्थल के पास अनेकों गेस्ट हाउस व होटल पर्याप्त हैं जो सस्ते रेट में उपलब्ध हो सकते हैं । प्रदर्शनी का उद्घाटन 25 अगस्त 2023 को सुबह 11 बजे होगा।  दिनांक 25 अगस्त 2023 को शाम तीन बजे ऑल इंडिया टेन्ट डीलर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा महाअधिवेशन किया जाएगा। महाधिवेशन में सभा के उपरांत रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा। 



राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल सिंघल ने देश के सभी टेन्ट व्यवसाइयों से आग्रह किया कि वह स्वयं व अपने साथियों व परिवार के साथ इस प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए आए ताकि वह अपने व्यवसाय में लेटेस्ट वैरायटी दे सकें और अपने व्यापार को दिन दुगना रात चौगुना बढ़ा सकें ।  निवेदन किया कि वह अपने आने वाले टेन्ट व्यवसायियों की समुचित व्यवस्था प्रदर्शनी से पहले सुनिश्चित करें ताकि उनके आने के पश्चात किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो । उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष विजय कुमार ने आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश से 10,000 से ज्यादा टेन्ट व्यवसायी पहुचेंगे  जिन्होंने आज तक इस प्रदर्शनी का लाभ नहीं लिया है, वह इस प्रदर्शनी में भाग लेंगे। सीनियर वाइस चेयरमैन नवीन अग्रवाल ने बताया कि इस प्रदर्शनी में कम से कम 100,000 आगंतुकों की आने की संभावना है और यह अपने आप में एक मील का पत्थर साबित होगा। सभा के पश्चात इंडिया एक्सपो मार्ट स्थल का मौका मुआयना किया गया तथा किस प्रकार स्टाल का लेआउट, आगंतुकों के लिए रिसेप्शन, खाने की व्यवस्था होगी उस पर चर्चा की गई।



इस मौके पर चेयरमैन अनिल आजाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल सिंघल, राष्ट्रीय महामंत्री सरदार करतार सिंह कोच्चर , सीनियर वाइस चेयरमैन नवीन अग्रवाल, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार, दिल्ली फेडरेशन के अध्यक्ष विजेंद्र मान, रोशन , फेडरेशन ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष दीपक मित्तल, सुरेंद्र यादव, सुशील गोयल, नोएडा से देवेश चौधरी , रामनाथ चड्ढा, हर्ष खन्ना ,मुकेश कश्यप ,किशन कुमार ,मुकेश चौधरी, जेवर से विनोद कुमार शर्मा , सुशील रस्तोगी, संजय सिंह, अमित कुमार ,मुकेश, चरणजीत बत्रा ,रविंद्र बजाज ,टेकचंद ,प्रदीप अग्रवाल, तुलसीराम ,रामकुमार, ओमवीर सिंह, कर्मवीर शर्मा, विनोद कश्यप, मनीष, नरेश, भूपेंद्र सिंह, अजय गर्ग, मथुरा से निरंजन प्रसाद गुप्ता, जितेंद्र कुमार, निखिल कुमार ,मुनेश यादव, नमन अग्रवाल, अनिल कुमार, जितेंद्र , हापुड़ से रवि गर्ग , अमित सिंह, देवेंद्र सोनी ,रित्विक जयसवाल, जीएस आहूजा, आकार एक्सहिबिटर से जितेंद्र पटेल, परिमल मेहता आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने