मेरठ : डाकघर से 25 रुपये में खरीदिये तिरंगा, ऑनलाइन खरीद पर घर पहुंचेगा तिरंगा

 


मेरठ। संवाददाता

हर घर तिरंगा अभियान से आम लोगों को जोड़ने की कवायद डाक विभाग ने तेज कर दी है। डाक विभाग की ओर से सस्ती दरों पर बेहतर गुणवत्ता वाला तिरंगा काउंटर पर उपलब्ध कराया गया है, जहां महज 25 रुपये में तिरंगा खरीद कर अपने घर पर फहराया जा सकता है। डाकघर से तिरंगा ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। जो घर पर पहुंच जाएगा।

प्रवर अधीक्षक डाक अनुराग निखारे ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर झंडे की खरीदारी के लिए लोगों में उत्साह है। भारतीय डाक सस्ती कीमत पर तिरंगा उपलब्ध करा रहा है। आम लोग घर बैठे 25 रुपये में ऑनलाइन अथवा अपनी नजदीकी डाक घर से तिरंगा खरीद सकते है। बताया कि तिरंगा घर पहुंचने पर किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। स्वतंत्रता दिवस को लेकर राष्ट्रध्वज तिरंगा प्रमुख डाकघरों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। ऑनलाइन तिरंगा बुकिंग के लिए पोस्ट ऑफिस की ओर से www.epostoffice.gov.in पोर्टल लांच किया गया है। इस पोर्टल पर लोग घर बैठे तिरंगा खरीद सकते है।

कैंट डाकघर की सीनियर पोस्ट मास्टर चंचल ढाका का कहना है कि इस बार भी काफी संख्या में तिरंगे झंडों की बिक्री होने की उम्मीद है। डाकघर में तिरंगे की बिक्री 25 रुपये प्रति झंड़े के हिसाब हो रही है। उन्होंने बताया कि तिरंगा झंडा खरीद पर कोई जीएसटी नहीं है। इसलिए ध्वज का वितरण डाकघर द्वारा बाजार से कम कीमत पर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जो लोग डाकघर से तिरंगा झंडा ऑनलाइन खरीदना चाहते है वे सबसे पहले www.epostoffice.gov.in पर जाएं। यहां epostoffice पोर्टल होम पेज पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की तस्वीर पर क्लिक करें। तस्वीर के नीचे फ्लैग खरीदने के लिए इमेज पर क्लिक करें। इसके बाद डिलीवरी का पता और अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। डाक से तिरंगा घर पहुंच जाएगा।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने