मेरठ : गेल गैस लिमिटेड ने 500 पौधों के लिए ट्री-गार्ड प्रदान किए, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ाया कदम

 


मेरठ । संवाददाता

निगमित सामाजिक जिम्मेदारी के अंतर्गत  एक सराहनीय उदाहरण के रूप में गेल गैस लिमिटेड मेरठ में संचालित सिटी गैस वितरण कंपनी ने पौधे लगाओ-पौधे बचाओ अभियान का समर्थन किया है। गेल गैस लिमिटेड 500 पौधों की सुरक्षा करने के लिए ट्री-गार्ड के माध्यम से योगदान कर रही हैं। 



उद्घाटन मौके पर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, मण्डलायुक्त मेरठ सेल्वा कुमारी जे., डीएम दीपक मीणा, डीएफओ राजेश कुमार, वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. आरके सिंह, विनय कुमार प्रभारी अधिकारी मेरठ सीजीडी गेल गैस और अन्य गेल गैस के अधिकारी भी उपस्थित थे।



गेल गैस इन पौधों की सुरक्षा की सरंक्षण और पोषण करने के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए उन्होंने इनकी सुरक्षा के लिए वृक्ष रक्षक प्रदान किए हैं। यह प्रयास से भविष्य की पीढ़ियों के लिए पर्यावरण संरक्षण  में कंपनी की भागदारी सुनिश्चित होगी। इस अवसर पर गेल गैस लिमिटेड के प्रतिनिधि विनय कुमार ने कहा कि हम पर्यावरण जागरूकता के प्रति प्रतिबद्ध हैं, और इस प्रकार ट्री गार्ड  प्रदान करने से हम पर्यावरण और मेरठ के लोगों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को पूरा करने में मदद मिलेगी।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने