मेरठ : युवा कांग्रेस ने की सुपर शक्ति शी अभियान की शुरूआत

 


मेरठ। संवाददाता

युवा कांग्रेस के मुख्य कार्यक्रम सुपर शक्ति शी अभियान की शुरूआत रविवार को मेरठ में एनएएस कालेज रोड स्थित इंदिरा भवन से की गई। युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों और कांग्रेस महिला नेत्रियों ने हिस्सा लिया। कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बेटियां ध्वजारोहण करेंगी। कहा कि अभियान देश की हर महिला के हक और हिस्सेदारी को सुनिश्चित कराने के लिए चलाया है, जिसके लिए हम प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में वरिष्ठ महिला नेत्री इंदिरा भाटी ने कहा कि जब तक देश की हर महिला अपने आप में सशक्त नही होती, तब तक भारत एक मजबूत राष्ट्र नही बन सकता। कहा कि कार्यक्रम के तहत भारतीय युवा कांग्रेस देश भर में प्रदेश स्तर पर, जिला स्तर पर और विधानसभा स्तर पर शक्ति क्लब के जरिए महिलाओं को जोड़ने का प्रयास करेगी और इस क्लब के माध्यम से यह सुनिश्चित करेगी की जिस भी क्षेत्र में महिलाएं भविष्य में आगे बढ़ना चाहे उसमे उनकी मदद कर सशक्त कर सके। 

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कॉआर्डिनेटर युगांश राणा, महानगर अध्यक्ष आमिर रजा, कांग्रेस प्रदेश सचिव गौरव भाटी, कांग्रेस के पूर्व मेयर प्रत्याशी नसीम कुरैश, पूर्व अध्यक्ष शबी खान ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस ने देश भर में महिला सशक्तिकरण के लिए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन बेंगलुरु में सुपर शक्ति शी कार्यक्रम की शुरुआत की थी। यह कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस के मुख्य कार्यक्रमों में से एक है। इस कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर हर प्रदेश स्तर पर, जिला स्तर पर और विधानसभा स्तर पर महिला सशक्तिकरण की झलकियां दिखाई पड़ेगी, हर स्तर पर महिलाएं युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपने हक और हिस्सेदारी के लिए ध्वजारोहण करेंगी। 

वक्ताओं ने कहा कि सुपर शक्ति शी कार्यक्रम देश की महिला शक्ति के सशक्तिकरण के लिए एक प्रयास है। इस दौरान इंदिरा भाटी, सुशीला कोहली, सुनीता मंडल, मानसी, उपासना, नफीसा शेख, आशा यादव, अंजलि, गौरव भाटी, नसीम कुरैशी, सनी नागर, युगांश राणा, पूर्व कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष शबी खान, सैय्यद आमिर रज़ा, ज़ुबेर नसीम, रमेश यादव, उमरदराज़, एडवोकेट अब्दुल हक, साकिब कुरैशी, उवैस अंसारी, आकिब अंसारी, एडवोकेट राशिद चौहान, हाफिज़ रियाज़ुद्दीन, फाहद शेख, देव कुमार गौतम रहे।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने