मेरठ । संवाददाता
आईआईए की 294वीं केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की दो दिवसीय 32वीं वार्षिक आम सभा होटल रैडिसन ब्लू उदयपुर पैलेस रिसोर्ट राजस्थान में हुई। इसी के साथ उद्योगों के विकास के लिए उद्योगों को कैसे समस्या मुक्त किया जाए, उन्हे चलाने मे आने वाली समस्यों को कैसे हल किया जाय पर विस्तार से चर्चा हुई।
उद्योगों के इंश्योरेंस को प्रभावी बनाने के लिए उद्यमियों को जानकारी दी गई तथा विभिन्न क्षेत्र जैसे आयात निर्यात, जेड रजिस्ट्रेशन, फूड इंडस्ट्रीज, सोलर ऊर्जा आदि पर कमेटी बनाकर उनका लक्ष्य निर्धारित किया गया। वार्षिक आम सभा में मेरठ चैप्टर का प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हुआ।
इसमें आईआईए मेरठ चैप्टर चेयरमैन तनुज गुप्ता, उपाध्यक्ष विभोर अग्रवाल, अंकित सिंघल, अजय गुप्ता, संजीव मित्तल, संजीव गुप्ता, पंकज गुप्ता, राजेन्द्र सिंघल, गिरीश मोहन गुप्ता शामिल रहे। बैठक मे वर्ष 2023-24 के लिए आईआईए की कार्यप्रणाली व गतिविधियों व स्मार्ट इंडस्ट्रीयल एरिया का कैसा स्वरूप होना चाहिए इस पर चर्चा की गई।