मेरठ : नये संसद भवन में महिला सशक्तिकरण की साक्षी बने मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप के प्रबंधक गण व सभी प्रधानाचार्यायें एवं 100 शिक्षिकायें

 



मेरठ । संवाददाता

मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप के प्रबंधको के साथ सभी प्रधानाचार्यायें एवं 100 शिक्षिकायें नए संसद भवन में प्रस्तुत किये गए नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पास करने की प्रक्रिया की साक्षी बने।  

बिल का मुख्य उद्देश्य लोकसभा एवं राज्य सभा मे महिलाओं की संख्या बढ़ा कर महिला सशक्तिकरण करना है।



इस अधिनियम के पारित होने के उपरांत लोकसभा महिला सांसदों की संख्या 82 बढ़ कर 181 हो जाएगी जो उनकी संसद में 33% भागीदारी सुनिश्चित करेगी।

इसके साथ ही इस अधिनियम के द्वारा विधानसभाओं में भी महिला विधायकों की संख्या को बढ़ा कर कुल संख्या का 33% किया जाएगा। 



आज के समय में महिलाओं की  प्रत्येक क्षेत्र में कार्य कुशलता को देखते हुए केंद्र सरकार का यह सुदृढ़ कदम न केवल महिलाओं की राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करेगा अपितु उनको देश की प्रगति में राजनीतिक रूप से शामिल होने का अवसर प्रदान करेगा ।

महिलाओं को यह स्वर्णिम एवं ऐतिहासिक अवसर प्रदान करने के लिए मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल का मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप के प्रबंधक गण एवं सभी अध्यपिकाओं ने मुख्य रूप से आभार व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद दिया।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने