मेरठ। संवाददाता
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) जनहित के मुद्दों पर उत्तर प्रदेश में लगातार संघर्षरत है। पूरे प्रदेश में पार्टी का संगठन जमीनी स्तर पर काम कर रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी ताकत दिखाने के लिए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) आगामी एक अक्टूबर 2023 को मेरठ में जन अधिकार रैली करने जा रही है। जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में पार्टी के समर्थक, कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
ये बात पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पवन गुप्ता ने होटल हारमनी इन में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कही। पवन गुप्ता ने कहा कि एक अक्टूबर को साकेत आईटी कॉलेज मैदान में होने वाली जन अधिकार रैली में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री भारत सरकार डॉ. रामदास आठवले जी मुख्य अतिथि के रूप में एवं उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। साथ ही मेरठ लोकसभा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल एवं राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी को रैली में सम्मानित अतिथि के रूप में निमंत्रित किया गया है।
पवन भाई गुप्ता ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व आरपीआई, उत्तर प्रदेश में तीन बड़ी रैलियां करेगी। पहली रैली 1 अक्टूबर को मेरठ में होने जा रही है, वहीं दूसरी रैली लखनऊ और तीसरी रैली गोरखपुर में होगी। 1 अक्टूबर को मेरठ में होने वाली जनाधिकार रैली में आरपीआई उत्त प्रदेश से बड़ा सियासी संदेश देने जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बाबा साहेब को मानने वाला एक बड़ा वर्ग है। जो बसपा की नीतियों से तंग आ चुका है और आरपीआई के साथ जुड़ रहा है। हम उत्तर प्रदेश में मजबूत स्थिति में खड़े हैं। आरपीआई बहुजन, शोषित, वंचित, पिछड़े समाज को राजनीतिक, सामाजिक रूप से जागरूक करके उनके कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर रही है।
कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहभागी दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) की उत्तर प्रदेश इकाई पिछले कई वर्षों से उत्तर प्रदेश में जमीनी स्तर पर काम कर रही है। प्रदेश के हर जिले में आरपीआई का संगठन है और दलित, शोषित, वंचित, पिछड़े, अल्पसंख्यक समाज को आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास' के विजन के साथ लगातार जोड़ने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आरपीआई (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, राज्यमंत्री, भारत सरकार रामदास आठवले जी की प्रेरणा से लगातार दलित, शोषित, वंचित, विमुक्त,आदिवासी समाज एकजुट होकर आरपीआई की विचारधारा से जुड़ रहा है। आरपीआई की ओर से समय-समय पर केंद्र सरकार की खासकर बहुजन, पिछड़े समाज के लिए चल रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए कार्यक्रम किए जाते हैं। जिससे दलित,आदिवासी,विमुक्त समाज आरपीआई से जुड़ रहा है। कहा कि आरपीआई समतामूलक समाज के निर्माण के लिए काम कर रही है। उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में बहुजन समाज से लेकर हर वर्ग आरपीआई से जुड़ रहा है। हर जिले में आरपीआई की ओर से चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में हजारों लोग पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं। आरपीआआई एक नई ताकत एक रूप में उत्तर प्रदेश में खड़ी है।
सपा-बसपा ने प्रदेश को पीछे धकेल दिया : पवन गुप्ता ने कहा कि सपा-बसपा के शासनकाल में उत्तर प्रदेश में एक परिवार, एक व्यक्ति की सरकार चलती थी। सपा-बसपा ने हमेशा दलित, वंचित समाज को धोखा देने का काम किया है। बहुजन समाज पार्टी, दलितों के समर्थन से 4 बार सत्ता में आई और बहन मायावती जी मुख्यमंत्री बनी लेकिन बहुजन समाज का कोई कल्याण नहीं किया। समाजवादी पार्टी का चरित्र हमेशा से दलित विरोधी रहा है। प्रोन्नति में आरक्षण का बिल फाड़ने वाली सपा ने दलित, पिछड़े वंचित वंचित समाज का कुछ भी भला नहीं क़िया। 2012 में सपा के सत्ता पर आते ही दलित बस्तियों पर हमले तेज हो गए थे। दलितों के उत्पीड़न में सपा-बसपा दोनों एक समान रहे हैं। अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री काल में दलितों का ठेके में आरक्षण ख़त्म किया गया। मिड डे मील में दलित महिला रसोइया के होने के प्रावधानों को शिथिल किया। दलित और पिछड़े महापुरुषों के नाम पर बने पार्क व मेडिकल कालेजों का नाम बदल दिया गया।
भाजपा जनकल्याणकारी सरकार : पवन गुप्ता ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने वंचित समाज के कल्याण के लिए जो कार्य किये हैं, वह सराहनीय हैं। 2014 में केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद शासन की योजनाएं दलित वंचित समाज तक बिना किसी मतभेद तक पहुँची, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने दलितो , वंचितों आदिवासियों , पिछड़ो , वनवासियों और महिलाओं सहित हर तबके के उत्थान के लिए कार्य किया। प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सौभाग्य योजना से बिजली कनेक्शन, उज्जवला योजना से रसोई गैस कनेक्शन लोगों को मिला, इससे सबसे ज्यादा लाभान्वित दलित, वंचित समाज हुआ। कहा कि आरपीआई, केंद्र सरकार के साथ गठबंधन में है। उत्तर प्रदेश में भी हम भाजपा सरकार को लगातार मजबूती प्रदान कर रहे हैं।