मेरठ। संवाददाता
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट में आईआईएमटी एंव पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यटन दिवस का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। वाद-विवाद, निबंध लेखन, चित्रकला तथा रंगोली प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डिप्टी डायरेक्टर यूपी टूरिज्म प्रीति श्रीवास्तव, संस्थान के डीन मसूद असलम एवं डिप्टी डीन निर्भय कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। गोष्ठी में इस बार विश्व पर्यटन दिवस की थीम हरित पर्यटन और निवेश को लेकर विस्तार से चर्चा की। मुख्य अतिथि प्रीति श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों को हरित पर्यटन और निवेश के बारे में विस्तार से बताया। डीन मसूद असलम ने विश्व पर्यटन दिवस की महता से विद्यार्थियों को अवगत कराया। इस दौरान वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, रंगोली, निबंध लेखन प्रतियोगिता हुई। एक दिवसीय हस्तिनापुर टूर का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार यूपी टूरिज्म विभाग के अफसरों ने दिए। अंत में डिप्टी डीन निर्भय कुमार ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।