मेरठ : छात्रों को निपुण बनाने के लिए खरखौदा में अभिभावकों को जागरूक कर रहे शिक्षक

 


मेरठ। संवाददाता

एआरपी डॉ. सुधीर कुमार द्वारा स्वयं के उद्दीपन से चलाए जा रहे कार्यक्रम अभिभावकों एवं समुदाय का उन्मुखीकरण एक अभिनव प्रयास के अंतर्गत मंगलवार को ग्राम पंचायत अतराड़ा में नुक्कड़ चौपाल का आयोजन किया। गांव में ढोल बजवाया और नुक्कड़ चौपाल में नियमित तौर पर स्कूल नहीं आने वाले बच्चों के माता-पिता को फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया और बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया।



बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी एवं जिला समन्वयक प्रशिक्षण रश्मि अहलावत के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत अजराड़ा में एआरपी डॉ. सुधीर कुमार ने गांव में स्थित परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/इंचार्ज अध्यापक को साथ लेकर विद्यालय से ज्यादातर अनुपस्थित रहने वाले छात्रों के अभिभावकों के उन्मुखीकरण हेतु नुक्कड़ चौपाल का आयोजन किया।



जिसमें सर्वप्रथम गांव में ढोल बजाकर ऐसे अभिभावकों को फूलों की माला पहनाकर इस संदेश के साथ कि आप बच्चों को विद्यालय नहीं भेज पा रहे तो हम ही आपको जगाने आपके घर आ गए हैं अभिभावकों का सम्मान किया गया। साथ ही उन्हें विद्यालय में शासन द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम निपुण भारत के विषय में विस्तार से बताया गया।



इस दौरान एआरपी डॉ. सुधीर कुमार एवं स्कूल के प्रधानाध्यापक, अध्यापकों ने विद्यालय में अध्यनरत छात्रों की उपलब्धि से भी अवगत कराया गया। इसके साथ अभिभावकों को विभाग द्वारा सुझाए गए एंड्राइड मोबाइल फोन एपों जैसे रीड-ए-लॉग, दीक्षा एप, निपुण लक्ष्य एप, शासन द्वारा प्रदत्त पठन सामग्री जैसे बिग बुक, प्रिंट रिच सामग्री, गणित किट/विज्ञान किट आदि के विषय में भी विस्तार से बताया गया।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने