मेरठ: छात्र-छात्राओं को नीम की हाइब्रिड वैरायटी के 200 पौधों का वितरण किया

 


मेरठ । संवाददाता

लोहियानगर स्थित सेंट फ्रांसिस वर्ल्ड स्कूल में शनिवार को पीटीएम के दौरान अभिभावकों और छात्र-छात्राओं को नीम की हाइब्रिड वैरायटी के 200 पौधों का वितरण किया गया। यह सभी पौधे ईफको के द्वारा विशेष तरीके से तैयार करके मेरठ भेजे गए हैं।

स्कूल की छात्रा ईहा दीक्षित को पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिल चुका है। वह अपने ग्रीन ईहा स्माइल फाउंडेशन के बैनर तले 283 रविवार से पौधारोपण कर रही हैं। इसके लिए केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के सचिव सचिन कुमार ने उन्हें 5000 नीम के पौधे उपलब्ध करवाए हैं। शनिवार को पीटीएम के दौरान स्कूल का अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। स्कूल प्रबंधन ने ग्रीन ईहा स्माइल क्लब के सौजन्य से 200 पौधे छात्र-छात्राओं और अभिभावक को प्रदान किए।

प्रिंसिपल मनीषा जैन ने कहा की बच्चों को नीम के पेड़ के महत्व बताने के साथ ही पौधे प्रदान किए गए हैं, ताकि उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा सके। फादर निर्मल राज हॉर्मिस ने कहा कि समय-समय पर बच्चों से पौधों की प्रगति की रिपोर्ट भी ली जाएगी। केंद्रीय सहकारिता और गृह मंत्रालय के सचिव सचिन कुमार ने बताया कि यह नीम के पौधों की विशेष प्रजाति इफको के द्वारा अमेठी में तैयार की गई है। इस दौरान दीपिका शर्मा, दीपक रस्तोगी, सुगंधा रही।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने