मेरठ : मेरठ पब्लिक स्कूल समूह की सभी शाखाओं में सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 25 अक्तूबर से

 



खास बातें

- पंजीकरण प्रक्रिया 25 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10:00 बजे से आरम्भ होगी

- ऑनलाइन पंजीकरण सिर्फ स्कूल की वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है

- ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए बच्चे आधार कार्ड एवं माता-पिता तथा बच्चे का स्कैन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ पंजीकरण फॉर्म में अपलोड होना अनिवार्य है


मेरठ। संवाददाता

मेरठ पब्लिक स्कूल समूह की सभी शाखाओं में सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 25 अक्तूबर से शुरू होंगे। ऑनलाइन पंजीकरण सिर्फ स्कूल की वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है। ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए बच्चे आधार कार्ड एवं माता-पिता तथा बच्चे का स्कैन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ पंजीकरण फॉर्म में अपलोड होना अनिवार्य है।

मेरठ पब्लिक स्कूल समूह प्रबंधन की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक विद्यालय उपलब्ध सीटों के अनुसार उपयुक्त पंजीकृत पात्रों का चयन करेगा तथा चयनित पंजीकृत पत्रधारकों (एप्लीकॅट्स) ई-मेल द्वारा पंजीकरण हेतु लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। एक बार सफलता पूर्वक पंजीकरण होने के पश्चात प्रवेश परीक्षा की तिथि साझा की जायेगी।



चयन का माध्यम

- कक्षा 1 से कक्षा 9 तक लिखित परीक्षा एवं अभिभावकों से मौखिक वार्तालाप (इन्टरैक्शन) के द्वारा

- नर्सरी, एल.के.जी. यू.के.जी. छात्रों व अभिभावकों के साथ मौखिक वार्तालाप (इन्टरैक्शन) के द्वारा


प्रवेश प्रक्रिया के समय आवश्यक प्रपत्र (डॉक्यूमेन्ट्स)

- बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र

- माता-पिता का आधार कार्ड

- बच्चे का आधार कार्ड

- बच्चे की पूर्व परीक्षा (प्रिवियस एग्जाम ) का अंकपत्र (मार्कशीट) (नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी कक्षाओं के अलावा)

- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की कॉपी

- पूर्व स्कूल का ट्रांसफर सर्टिफिकेट

- बच्चे का मेडिकल फिटनेस

- अभिभावक का कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट

- बच्चे एवम माता पिता की एक संयुक्त पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ


उपरोक्त सभी प्रपत्रों (डॉक्यूमेन्ट्स) का स्वयं प्रमाणित प्रतिलिपि विद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि में प्रस्तुत करना आवश्यक है अथव अभिभावक इन सभी प्रपत्रों (डॉक्यूमेन्ट्स) को विद्यालय द्वारा दी गयी डॉक्यूमेन्ट्स वैरिफिकेशन लिंक के माध्यम से भी अपलोड क सकते हैं। एडमिशन से सम्बन्धित किसी भी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए अभिभावक गण मेरठ पब्लिक स्कूल समूह की वेबसाइट www.meerutpublicschool.edu.in पर जाकर किसी भी शाखा के हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।


मेरठ पब्लिक स्कूल समूह के विद्यालयों की नवीन उपलब्धियों

-स्मार्ट डिजिटल बोर्ड पैनल युक्त कक्षाएं

- एसीकक्षाएं- कक्षा नर्सरी से कक्षा 2 तक

- सी०सी०टी०वी० एवं वाईफाई सुविधा युक्त परिसर

- शैक्षणिक विकास हेतु शिक्षा शास्त्र में ब्लूम टैक्सोनॉमी पर आधारित आधुनिक तकनीकों का प्रयोग

- राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रुपरेखा (NCF) के अनुसार संचालित पाठ्यक्रम

- कक्षा 8, 9 एवं 10 में गणित एवं विज्ञान विषयों का जापानी फर्म बैनसे (Benesse) द्वारा डाटा विश्लेषण

- विद्यार्थियों के अनुकूल छात्र एवं शिक्षक का अनुपात

- अत्याधुनिक कॉन्फीग्रेशन युक्त कम्प्यूटर ए०सी० प्रयोगशालाएं

- एकीकृत विज्ञान ए०सी० प्रयोगशाला

- सभी विषयों की अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं । • जी०पी०एस० युक्त परिवहन सुविधा

- स्वास्थ्य सुविधायें. पीने के पानी के लिए आर०ओ० एवं चिलर प्लांट की सुविधा, आधुनिक पुस्तकालय

- सिंथैटिक से निर्मित अत्याधुनिक बास्केटबाल एवं बैडमिंटन कोर्ट एवं उत्तम मैदान (फुटबाल, स्केटिंग आदि)

- अधिकतम विषय विकल्प चयन सुविधा


हैल्पलाईन नम्बर

मेरठ पब्लिक स्कूल (मेन विंग) वैस्ट एण्ड रोड : 7251010193

मेरठ पब्लिक स्कूल फॉर गर्ल्स वैस्ट एण्ड रोड : 7251010196

मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल, शास्त्रीनगर : 7251010195

मेरठ पब्लिक स्कूल वेदव्यासपुरी (सीनियर विंग) : 7251010192

मेरठ पब्लिक स्कूल द फर्स्ट स्टेप श्रद्धापुरी फेज-1 (प्राइमरी विंग) : 7251010191

मेरठ पब्लिक स्कूल पल्लवपुरम (प्राइमरी विंग) : 7300798081

मेरठ पब्लिक स्कूल (प्राइमरी विंग) श्रद्धापुरी फेज - 2 डिफेंस एन्क्लेव : 9720179666


एमपीएस की शाखाएं

मेरठ पब्लिक स्कूल (मेन विंग) वैस्ट एण्ड रोड :  अलका श्रीवास्तव गौड

मेरठ पब्लिक स्कूल फॉर गर्ल्स वैस्ट एण्ड रोड :  रचना शर्मा 

मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल, शास्त्रीनगर :  सपना आहूजा 

मेरठ पब्लिक स्कूल वेदव्यासपुरी (सीनियर विंग) : राजीव गोयल  

मेरठ पब्लिक स्कूल द फर्स्ट स्टेप श्रद्धापुरी फेज-1 (प्राइमरी विंग) : सोनू साहनी

मेरठ पब्लिक स्कूल पल्लवपुरम (प्राइमरी विंग) : मुक्ति मिनोचा 

मेरठ पब्लिक स्कूल (प्राइमरी विंग) श्रद्धापुरी फेज - 2 डिफेंस एन्क्लेव :

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने