मेरठ : चौबे जी चैन हाउस ने आबूलेन-आबूप्लाजा में खोला नया शोरूम

 


मेरठ । संवाददाता

स्वर्ण नगरी में आबूलेन स्थित आबूप्लाजा में सोने की चैन, चांदी एवं डायमंड के आभूषणों के प्रसिद्ध निर्माता व विक्रेता द्वारिकानाथ शर्मा (चौबे जी) ने अपने नये शोरूम का शुक्रवार को शुभारंभ किया। यज्ञ और मंत्रोंउच्चारण के बाद परिवारजनों, ईष्ट मित्रों व मेरठ शहर के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में चौबे जी चैन हाउस के नये शोरूम आबूलेन स्थित आबूप्लाजा का फीता काटकर शुभारंभ किया। 

शोरूम उद्घाटन फीता काटकर द्वारिकानाथ शर्मा (चौबे जी) ने किया। शोरूम के प्रबंधक विकास शर्मा ने उपस्थित पत्रकार बंधुओं को बताया कि चौबे जी चैन हाउस में मेरठ के ग्राहकों को एसीपीएल ब्रांड निर्मित चैन और ब्रेसलेट के साथ-साथ चांदी व डायमंड की ज्वेलरी, आभूषणों में ब्राइडल ज्वेलरी तथा नये डिजाइन आकर्षक ऑफर में एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे। नये शोरूम चौबे जी चैन हाउस में ग्राहकों की भारी भरकम भीड़ देखने को मिली। 



उद्घाटन समारोह में सासंद राजेन्द्र अग्रवाल, ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, दवा व्यापारी मनोज अग्रवाल, सर्राफा व्यापारी सर्वेश सर्राफा ने भी शोरूम के उदघाटन में पहुंचकर सोने, चांदी व डायमंड निर्मित आभूषणों को जांचा एवं परखा। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि अब मेरठ को स्वर्ण नगरी का दर्जा मिल चुका है। यहां के आभूषण देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाने लगे है। हाल ही में मेरठ शहर को सम्पूर्ण भारत में प्रथम बार आभूषण प्रदशर्नी लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जिसकी प्रशंसा देश ही नहीं विदेशों में भी की गई।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने