मेरठ/कानपुर। संवाददाता
फैम इंडिया की ओर से कानपुर में करवा चौथ एवं दिवाली फैशन, लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय रही। उन्होंने आयोजन की सराहना की और कहा कि त्योहारों के मौके पर ऐसे आयोजन तैयारियों को आसान कर देती है।
फैम इंडिया द्वारा करवाचौथ और दिवाली का फैशन और लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी का आयोजन मेरठ की फैम इंडिया की निदेशिका अंकिता तिवारी ने किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने किया। उन्होंने कहा कि गंगा-जमुनी तहजीब में मेले और प्रदर्शनी त्योहारों की तैयारियों में चार चांद लगा देती है।
प्रदर्शनी का आयोजन सफलता पूर्वक हुआ। प्रदर्शनी में एक ही छत के नीचे कई ब्रांड्स देखने को मिले। जैसे केटी 'एस फैशन वर्ल्ड (सबसे बढ़िया और किफायती सूट), आरती द्वारा केक आर्ट (घर का बना केक), अग्रवाल ज्वैलर्स, पैलेटग्राम, प्रिटीनेल्स आदि ने प्रदर्शनी में चार चांद लगा दिए। प्रदर्शनी आयोजक अंकिता तिवारी ने प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न ब्रांड्स की सराहना की और आभार जताया।