मेरठः चार्टर्ड अकाउंटेंट इंस्टीट्यूट में सेमिनार में जुटे सीए

 


मेरठ। संवाददाता

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ सीआईआरसी की मंगलपांडे नगर स्थित मेरठ ब्रांच में रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया।



कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण करके  किया। तत्पश्चात मेरठ ब्रांच के चेयरमैन सीए गौरव सिंघल ने सेमिनार के मुख्य वक्ता सीएस देवेश  गोयल का स्वागत किया। मुख्य वक्ता सीएस देवेश गोयल ने बताया कि आजकल आरओसी के अधिकारियों का मुख्य ध्यान गैर अनुपालन का पता लगाना और उसके लिए जुर्माना लगाना है।



आरओसी के साथ वार्षिक फार्म भरने की समय सीमा, वितीय विवरण और ऑडिट रिपोर्ट तैयार करते समय बरती जाने वाली सावधानियां, विभिन गैर अनुपालन जिसके लिए कंपनियो निदेशकों और सीए पर आरओसी द्वारा जुर्माना लगाया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मेरठ ब्रांच की सम्मानित समिति के सदस्य चेयरमैन सीए गौरव सिंघल,  सेक्रेटरी सीए आशीष अनेजा, कोषाध्यक्ष सीए अजय गुप्ता, सिकासा चेयरमैन सीए तरुण हरित व एग्जीक्यूटिव मेंबर सीए निमिषा रोहित अग्रवाल का विशेष योगदान रहा |

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने