मेरठ। संवाददाता
शनिवार को डीएम दीपक मीणा, सीडीओ नुपूर गोयल ने विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम में 13 संवासिनियो के सामूहिक विवाह में सहयोग देने के लिए आभार जताया। इनमें ऋतु मांगलिक, अल्का गुप्ता, सुनिता गुप्ता, रचना बाटला, मधु गुप्ता, संगीता मक्कड़, गरिमा सिघंल, नीरू दीवान, प्रियंका जैन, अनिका गोयल, सरबजीत सिंह कपूर, अमरजीत सिंह नैय्यर, मोहित जैन, राजेश दीवान, मंयक अग्रवाल, जसप्रीत सिंह कपूर, आकाश जैन, धर्मेन्द्र कुमार, पंडित विवेक दत्त शर्मा रहे।