मेरठ : श्रीश्याम भव्य संकीर्तन आज, जुटेंगे कलाकार

 


मेरठ । संवाददाता

श्रीखाटू श्याम मित्र समिति गढ़ रोड के तत्वावधान में आज श्रीखाटू श्याम बाबा का भव्य जागरण का आयोजन गढ़ रोड स्थित आम्रपाली सिनेमा परिसर में किया जाएगा। श्रीखाटू श्याम मित्र समिति ने रविवार को इसकी तैयारियां पूरी कर ली।

धार्मिक आयोजन के बारे में प्रियांशु रस्तोगी, शुभम रस्तोगी, दीपक शर्मा, अंकित गुप्ता, आशु, विशाल, डॉ. अपूर्व रस्तोगी, संजय अरोरा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में शीतल पांडे दिल्ली, रेशमी शर्मा समस्तीपुर पटना, नीरज गुरुजी छोटा खाटू धाम, अमित शर्मा मेरठ आदि कलाकार कार्यक्रम में अपना योगदान देंगे। कार्यक्रम की विशेषता पुष्प वर्षा, छप्पन भोग, अनमोल खजाना, अखंड ज्योत, अलौकिक श्रृंगार, भव्य दरबार, इत्र वर्षा, श्याम रसोई होगी। 

इस समिति के श्रीखाटू श्याम बाबा अध्यक्ष, श्रीकुबेरजी कोषाध्यक्ष : धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन के लिए समितियों में प्रमुख लोगों को तरजीह दी जाती है और बेहतर समिति के लिए तमाम कोशिशें की जाती है, लेकिन मेरठ शहर में श्रीश्याम भव्य संकीर्तन समिति के तत्वावधान में एक शाम खाटू वाले के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। खास बात यह है कि समिति के अध्यक्ष श्रीखाटू श्याम बाबा और महामंत्री श्रीगणेश जी है। 

श्री खाटू श्याम मित्र समिति गढ़ रोड की ओर से एक शाम खाटू वाले के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। श्री श्याम भव्य संकीर्तन के लिए यूं तो आयोजन से जुड़े लोग जुटे है, लेकिन जो समिति बनाई गई है, इसमें कार्यों में जुटे जिम्मेदारी निभा रहे लोगों के साथ पर देवताओं को पदाधिकारी बनाया गया है। समिति का अध्यक्ष श्रीखाटू श्याम बाबा, महामंत्री श्रीगणेश जी, उपाध्यक्ष श्रीहनुमान जी, कोषाध्यक्ष श्री कुबेर जी, प्रचार मंत्री श्रीनारद जी को बनाया गया है।

भगवान की कृपा ही तो है : 

देवताओं को पदाधिकारी बनाकर समिति चलाने वाले युवाओं का कहना है कि कोई भी कार्य करें तो उसमें भगवान की कृपा से ही सफलता मिलती है। मनुष्य अकेले कुछ नहीं कर सकता, यदि उसमें भगवान की मर्जी न हो। पूर्व पार्षद शुभम रस्तोगी एवं प्रियांशु रस्तोगी का कहना है कि समिति में आपस में पदाधिकारी नियुक्त करने पर पद के हिसाब से अन्य सदस्यों में कोई बात न आए, इसलिए समिति के पदाधिकारी देवताओं को बनाया। अब सभी सदस्य के रूप में मिलजुलकर एकजुटता के साथ कार्य करते है।

गरीबों की करते है मदद : 

प्रियांशु रस्तोगी, शुभम रस्तोगी, डॉ. अपूर्व रस्तोगी, दीपक शर्मा, अंकित गुप्ता, विशाल, प्रशांत, संजय अरोरा, शिवम कपूर का कहना है कि कार्यक्रम सभी युवा आपस में प्रयास कर आयोजित करते है। कार्यक्रम से जो धनराशि बच जाती है। उससे गरीबों की मदद करते है। आपस में ही चंदा एकत्रित करते है।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने