मेरठ : अमृत कला प्रतियोगिता : इशिका धनोरिया मुजफ्फरनगर, साहिल बिष्ट कोटद्वार, शिवांश तोमर, मेघा मेरठ, शीतल भारती श्रीनगर उत्तराखंड मुख्य विजेता

 




मेरठ । संवाददाता

शनिवार को सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल में रोटरी अंतर्राष्ट्रीय मंडल-3100 के पदाधिकारी मंडलाध्यक्ष अशोक गुप्ता और अमृत कला प्रतियोगिता के अध्यक्ष हेमंत अग्रवाल के निर्देशन में अमृत कला प्रतियोगिता की प्रदर्शनी और पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। 1500 पेंटिंग में से 30 पेंटिंग प्रथम, दूसरे और तीसरे स्थान के लिए चयनित किया और पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा की। अमृत कला प्रतियोगिता के इशिका धनोरिया मुजफ्फरनगर, साहिल बिष्ट कोटद्वार, शिवांश तोमर एवं मेघा मेरठ, शीतल भारती श्रीनगर उत्तराखंड मुख्य विजेता रहे।



प्रदर्शनी समारोह का उद्घाटन लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मेयर हरिकांत अहलूवालिया, विनोद भारती, डॉ. ओपी अग्रवाल, पीडीजी डीके शर्मा, पीडीजी जीएस धामा, पीडीजी हरि गुप्ता, पीडीजी एमएस जैन, पीडीजी राजीव सिंघल, विवेक गर्ग, पूर्व अध्यक्ष संजय गोयल ग्लैक्सी आदि ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

अमृत कला प्रतियोगिता में आसपास के 14 जिलों में स्थित ढाई सौ स्कूलों के 2500 बच्चों ने भारत ने पिछले 10 सालों में क्या क्या उपलब्धियां हासिल की पर पेंटिंग्स बनाई। एडीजी मेरठ राजीव सभरवाल ने भी प्रदर्शनी को सराहा। पेंटिंग्स का चयन करने के लिए तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल में डॉ. श्रुति सहगल, सीमा मारवाह एवं यूनिस नायर रही। 



पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. सरोजिनी अग्रवाल ने प्रतियोगिता में विजय ड्राइंग शीट्स को सम्मानित किया। 1500 पेंटिंग में से 30 पेंटिंग को विजय घोषित किया गया। प्रथम 10 पेंटिंग्स को पहला स्थान, दूसरी 10 पेंटिंग्स को दूसरा स्थान और अंतिम 10 पेंटिंग्स को तीसरे स्थान से विजेता घोषित किया गया। इशिका धनोरिया मुजफ्फरनगर, साहिल बिष्ट कोटद्वार, शिवांश तोमर मेरठ, मेघा मेरठ, शीतल भारती, श्रीनगर उत्तराखंड आदि मुख्य विजेता रहे। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा नौ जिलों में स्थित 55 क्लबों के अध्यक्षों को भी सम्मानित किया। जिन्होनें इस प्रतियोगिता को अपने-अपने शहर में स्थित स्कूलों तक पहुंचाया।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने