मेरठ : व्यापारियों ने राज्यकर अफसरों को ज्ञापन सौंपा





मेरठ । संवाददाता

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मेरठ ने जीएसटी एडिशनल कमिश्नर ग्रेट 1 को ज्ञापन सौंपा। समस्याओं के समाधान एवं जारी नोटिसों में विसंगतियों को दूर कराने, निस्तारण में भ्रष्टाचार समाप्त कराने की मांग की।

जीएसटी कार्यालय पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल युवा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अकरम गाजी के नेतृत्व में एक ज्ञापन श्रीमान कमिश्नर राज्य कर, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के नाम जनपद मेरठ के जीएसटी एडिशनल कमिश्नर ग्रेट 1 हरिनाथ सिंह को सोपा गया। ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया गया कि जीएसटी के वर्ष 17-18 एवं 18-19 के नोटिस जारी जो किये जा रहे हैं। व्यापारियों को उन नोटिस को जारी न किया जाए। लगने वाली ब्याज दर को कम की जाए। लगने वाली पेनल्टी राशि को काम किया जाए ब्याज और पेनाल्टी समाप्त होनी चाहिए और 5000 तक की कर मांग को निरस्त किया जाए। 





जीएसटी का व्यापारी हित में संशोधन किया जाए, ताकि व्यापारियों को राहत मिल सके। हरिनाथ सिंह जी (एडिशनल कमिश्नर ग्रेट 1 जीएसटी मेरठ जोन) ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन को लखनऊ मुख्यालय तक पहुंचाकर मांगों को जल्द ही पूरा किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल युवा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अकरम गाजी, जिला उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सुरेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष जफर आलम, जिला उपाध्यक्ष मो साइम, जिला संगठन मंत्री शाहिद मलिक, जिला मंत्री नईम अंसारी, जिला मंत्री मयंक गुप्ता, जिला मंत्री अशरफ अंसारी, जिला मंत्री मो अलीम, जावेद गाजी, सदस्य बंटी रावत सदस्य सचिन जी, फैसल गाजी, कैफ राणा रहे।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने