मेरठ : एनवायरमेंट क्लब ने प्रदूषण पर वार कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को किया जागरूक

 


मेरठ । संवाददाता

रविवार को एनवायरमेंट क्लब ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिवाली दिये वाली मुहिम का शुभारंभ किया। मुहिम के प्रथम दिन क्लब ने बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रण में लाने में हेतु बेगमपुल चौराहे पर प्रदूषण पर वार कार्यक्रम आयोजित किया। 




इस जागरूकता कार्यक्रम में क्लब टीम ने आम जनमानस को निरंतर बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम हेतु जागरूक करते हुए अपील करी कि अपने आसपास कहीं भी कूड़ा ना जलाएं और ना ही जलने दें, पेड़ों पर पानी छिड़काव करते रहें ताकि वें प्रदूषण को सोख पाएं, निजी वाहनों के बजाय सार्वजनिक वाहनों का अधिक प्रयोग करें। लोगों को आवाह्न भी किया गया कि दिवाली पर कम से कम पटाखे फोड़ें और अन्य लोगों को भी बढ़ते स्मॉग के प्रति जागरूक करें।




क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया ने कहा कि मेरठ प्रदूषण रैंकिंग में शीर्ष पर है जोकि गंभीर बात है, मेरठवासियों को जागरूक नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए प्रदूषण नियंत्रण हेतु एनजीटी के नियमों का पालन करना होगा। लगातार जो हवाओं में जहर घुल रहा है इसके कारण जीवन भी ख़तरे में है। क्लब टीम के इस जागरूकता कार्यक्रम से कई लोग भी जुडें और उन्होंने कहा कि दूसरों को भी प्लास्टिक/ थर्माकोल/ कूड़ा आदि ना जलाने हेतु समझाएंगे। 




टीम ने जाग जाओ जाग जाओ मेरठवालों जाग जाओ, सब मिलकर कदम उठाओ प्रदूषण को दूर भगाओ, ठान लिया ठान लिया कूड़ा नहीं जलाएंगे, पेड़ लगाओ पेड बचाओ आदि नारे भी लगाए। जागरूकता कार्यक्रम में आज क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया, सूर्यांश, लक्ष्य निचंत, सचिन, पार्थ कुमार, सार्थक पाराशर, हरमेश गौतम आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने