मेरठ । संवाददाता
मेरठ पुलिस लाइन सभागार में डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने संयुक्त रूप से यातायात माह का शुभारंभ सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। समारोह में यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की ओर से ट्रांसपोर्टर अमरजीत पिंकी चिन्योटी समेत ट्रांसपोर्टरों ने ग्यारह रिफ्लेक्टर रील भी प्रशासन को भेंट की, ताकि कोहरे में लोगों की जान बच सके। डीएम दीपक मीणा ने सड़क सुरक्षा पर कहा सबके जीवन से जुड़ा महत्वपूर्ण विषय है।
डीएम दीपक मीणा एवं एसएसपी रोहित कुमार सजवाण ने जागरूकता रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने इस यातायात माह की रूपरेखा तैयार की और यातायात माह में क्या-क्या होगा इसके बारे में भी जानकारी दी। मुख्य रूप से एसपी सिटी पीयूष सिंह, एसपी देहात कमलेश बहादुर, सीओ ब्रह्मपुरी सुचिता सिंह, सीओ सदर पूनम सिरोही, सीओ कोतवाली अमित राय,अभिषेक पटेल सीओ दौराला, आरटीओ प्रशासन मेरठ हिमेश तिवारी, एआरटीओ प्रशासन मेरठ कुलदीप सिंह, मिशिका समिति ने भाग लिया।
ट्रांसपोर्टरों मे मुख्य रूप से अमरजीत पिंकी चिन्योटी, राजकुमार सचदेवा, राकेश विज, रिंकू शर्मा, संजय गोला, समीर कोहली, भूषण गोला ने भाग लिया। ट्रांसपोर्टरों के संगठन यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने ग्यारह रिफ्लेक्टर रील भी प्रशासन को भेंट की, ताकि कोहरे में लोगों की जान बच सके। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ट्रांसपोर्टर एवं प्रमुख समाजसेवी अमरजीत पिंकी चिन्योटी के सामाजिक कार्यों की सराहना की।