मेरठ : चाणक्यपुरी स्वास्थ्य विहार में किसानों-महिलाओं ने धरना-प्रदर्शन, हंगामा

 


मेरठ । संवाददाता

चाणक्यपुरी स्वास्थ्य विहार में काजीपुर हापुड़ रोड के किसानों, महिलाओं का चौथे दिन रविवार को भी धरना जारी रहा। रविवार को धरनास्थल पर हंगामा भी हुआ। 

धरनारत किसानों का कहना है कि जब तक उनकी विभिन्न खसरा नंबरों की करीब चार हजार वर्ग मीटर भूमि पर उन्हें कब्जा नही मिलेगा, वह आंदोलन जारी रखेंगे। कड़ाके की सर्दी में महिलाएं और बच्चे भी धरने पर जमे हुए है। महिलाओं और बच्चों ने कहा कि इस मामले में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे। लखनऊ में शिकायत के बाद आवास आयुक्त ने कमेटी बनाकर जांच के निर्देश दिए थे, लेकिन आज तक जांच ही शुरू नहीं हुई। तहसील व अन्य अफसरों की रिपोर्ट के आधार पर भी उन्हें न्याय नहीं दिया जा रहा। महिलाओं एवं किसानों ने कहा कि न्याय पाने के लिए उन्हें आंदोलन का कोई दूसरा कदम भी उठाना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटेंगे।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने