मेरठ : अमेरिकन किड्ज़ के वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने कार्यक्रमों के जरिए मनमोहा

 


मेरठ । संवाददाता

शास्त्रीनगर स्थित अमेरिकन किड्ज़ प्ले स्कूल एवं अमेरिकन स्कोलर्स एकेडमी गुरुद्वारा रोड शास्त्री नगर का वार्षिकोत्सव समारोह चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के नेताजी सुभाष चन्द्र बॉस ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। 

समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह, विशिष्ठ अतिथि ऑब्स एंव गायनी एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. दीप्ति डोगरा, सोफिया गर्ल्स स्कूल विभागाध्यक्ष इकोनॉमिक्स रितु सिंगला ने दीप प्रज्वलित कर किया।  विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. मोहिनी लांबा ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्मृति चिन्ह व पौधे देकर स्वागत किया। रंगारंग कार्यक्रम का प्रारंभ अमेरिकन किड्स व अमेरिकन स्कोलर्स के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत स्रो फ्लैक सोनाटा से किया। कार्यक्रम थीम शीत ऋतु में गुनगुनाती धूप से आल्हादित हृदय से निकलने वाले विभिन्न भाव पर आधारित थी। सभी कार्यक्रम मनुष्य के हृदय की इन्हीं भावों को व्यक्त कर रहे थे।


 

मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह ने नन्हे-मुन्ने अमेरिकन किड्स व् अमेरिकन स्कोलर्स को शरद ऋतु जैसी जीवन की विषम परिस्थितियों में भी निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने का संदेश दिया। विशिष्ठ अतिथिओं ने भी अपने भाषण में छात्र-छात्राओं को अनुशासन पालन व पूरा मन लगाकर अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। कोऑर्डिनेटर प्रेरणा लांबा ने सभी अतिथियों एवं आंगतुकों, अभिभाविकों के स्वागत में स्वागत संभाषण प्रस्तुत किया। 

समारोह में अमेरिकन किड्स प्री-नर्सरी के नन्हे-मुन्ने ने अपनी प्रस्तुति के द्वारा पतझड़ की विदाई व शरद ऋतु के आगमन का स्वागत किया। अमेरिकन किड्स एवं अमेरिकन स्कोलर्स शास्त्रीनगर की डायरेक्टर डॉ. मोहिनी लांबा ने विद्यालय में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले वार्षिकोत्सव के महत्त्व को रेखांकित करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को निरंतर आगे बढ़ते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रेरित किया। इसके बाद नर्सरी के अमेरिकन किड्स ने विशेष रूप से शरद ऋतु के व्यंजनों को दर्शाते हुए स्पाईसड डिलाइट डांस प्रस्तुत किया। 

नर्सरी के ही बच्चों ने पेंगुइन डांस भी प्रस्तुत किया। इसके बाद अमेरिकन स्कोलर्स अकेडमी एवं जूनियर केजी के छात्र-छात्राओं ने एक्का वाल्ट्ज एवं हिमलोक रंग नामक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सेन्टर हेड दिव्या गोयल ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। अमेरिकन स्कोलर्स ने शिव तांडव शैलराज नृत्य प्रस्तुत किया। जूनियर केजी के छात्र-छात्राओं ने फ्रोस्टी फ्रेडी फिएस्टा नामक प्रस्तुति दी। सीनियर केजी के छात्र-छात्राओं ने भारतीय सेना के शूरवीरों द्वारा सियाचिन ग्लेशियर में दिखाए गए उनके शौर्य पर आधारित कार्यक्रम दा सियाचिन ट्रूप प्स्तुत किया तो कार्यक्रम में मौजूद लोह वीर सैनिको के पराक्रम को नमन करते दिखे। अमेरिकन स्कोलर्स ने क्रिसमस कैरल्स गाकर रोकिंग क्रिसमस मनाया। टीम अमेरिकन और विद्यार्थियों ने ग्रैंड फिनाले के साथ कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की सेंटर हेड एवं कोऑर्डिनेटर्स के साथ नितिन कुमार, संजीव कुमार, आमोद भारद्वाज, रोनित यादव ने उपस्थितजनों का आभार जताया और धन्यवाद किया। स्कूल स्टाफ एवं अन्य विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बच्चों को क्रिसमस-डे एवं नव-वर्ष की शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने