लखनऊ : यूपी बेसिक शिक्षकों का तबादला : गर्मी की छुट्टियों में ट्रांसफर करने की तैयारी, बनाई जाएगी शिक्षकों की पेयरिंग

 


लखनऊ । संवाददाता 

यूपी बेसिक शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया काफी समय से टलती जा रही है। सर्दियों की छुट्टी में इसे होना था लेकिन अब यह प्रक्रिया गर्मियों के अवकाश में पूरी की जाएगी। एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले का इंतजार कर रहे परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों का गर्मी की छुट्टियों में तबादला पूरा कराने की तैयारी है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता को देखते हुए फिलहाल इसकी आवश्यक औपचारिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वहीं दूसरी बार तबादला पाने वाले शिक्षकों की पेयरिंग (जोड़ा बनाने) की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। परस्पर तबादले को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष निर्भय सिंह ने शनिवार को बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि सचिव ने उन्हें आश्वस्त किया है कि गर्मी की छुट्टियों में उनका तबादला पूरा कराया जाएगा। बताया कि जल्द ही दोबारा तबादला चाहने वाले और रजिस्ट्रेशन करा चुके शिक्षकों की पेयरिंग के लिए वेबसाइट खोली जाएगी। क्योंकि वह सुप्रीम कोर्ट से वाद जीते हैं। इसी क्रम में जिले के अंदर तबादला पाए और कार्यमुक्त न होने वाले शिक्षकों के बारे में भी सभी बीएसए से जानकारी मांगी गई है। इस बारे में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद का कहना है कि चुनाव आचार संहिता हटने के बाद तबादले से जुड़ी आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। मालूम रहे कि परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टियां होती हैं।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने