मेरठ ...पीएम मोदी बोले, मेरठ क्रांति और क्रांतिवीरों की धरती





 मेरठ ...पीएम मोदी बोले, मेरठ क्रांति और क्रांतिवीरों की धरती आई, इस धरती पर बाबा औगड़नाथ का आशिर्वाद है, इस धरती ने चौधरी चरण सिंह जय महान सपूत दिए है, हमारी सरकार को उन्हे भारत रत्न देने का सोभाएग्य मिला, मैं चौधरी साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं,  मेरठ अलग ही दिखता है, 14 और 19 में चुनाव अभियान की शुरुआत यहीं मेरठ से की, अब 2024 के चुनाव की पहली रैली मेरठ में हो रही है, 2024 का चुनाव सिर्फ एक सरकार बनाने का चुनाव में है, 2024 का चुनाव विकसित भारत बनाने के लिए है,, 2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा, जब भारत दुनिया के 11 वे नंबर की अर्थव्यवस्था था तब चारो तरफ गरीबी थी, जब पांचवे नंबर पहुंचा तो 25 करोड़ लोग गरीबी से बहार निकले, जब भारत नंबर तीन पा पहुंचेगा तो भारत में गरीबी तो दूर होगी ही, देश को नई ऊर्जा मिलेगी, पूरा देश कह रहा है तीसरी बार मोदी सरकार, चार जून 400 पार, मैंने लाल किले से कहा था यही समय है सही समय है, भारत का समय आ गया है, भारत चल पड़ा है, आज भारत इंफ्रा स्ट्रक्चर के निर्माण पर अभूतपूर्व निर्णय कर रहा है, नौजवानों के लिए अनगिनत अवसर बन रहे हैं, नारी शक्ति नए संकल्प के साथ आगे आ रही है


 पूरी दुनिया भारत को भरोसे से देख रही है, हमारी सरकार भी तीसरे कार्यकाल की तैयारी में अभी से जुट गई है, पांच साल का रोडमेप बना रहे हैं, सरकार बनने के बाद 100 दिनों में क्या फैसले लेने है, अभी 10 साल में विका का ट्रेलर ही देखा है, देश को अभी बहुत आगे लेकर जाना है, भाइयों और बहनों मोदी को आज की पीढ़ी के साथ ही आने वाली पीढ़ियों की चिंता है, एनडीए सरकार के 10 साल का रिपोर्ट कार्ड आपके सामने है, 10 साल में एस काम हुए जिन्हे असंभव मान लिया, अयोध्या में राम लला का भव्य मंदिर बनेगा, ये लोगों को असंभव लगता था, राम मंदिर भी बना और लाखो लोग दर्शन को जा रहे हैं, ब्रज में कान्हा और राधा के बीच खूब होली खेली, वन रैंक वन पेंशन को लेकर कितने वादे किए, ये लागू होगा हमारे सेना के जवानों ने आशा छोड़ दी थी, ये भी असंभव था, हमने लागू किया, पूर्व सैनिकों को उनके हक का एक लाख करोड़ दिया, तीन तलाक पर कानून भी असंभव लगता था, न सिर्फ कानून बना बल्कि हजारों मुस्लिम बहनों के जिंदगी बचा रहा है, लोकसभा और विधानसभा में आरक्षण असंभव लगता था, लेकिन वंदन अधिनियम, जम्मू काश्मीर में 370 हटेगा असंभव लगता था, 370 हटा और विकास भी हो रहा है, आज लोग बीजेपी को 370 सीट का आशिराद देरहे हैं, मोदी गरीबी से तपकर यहां पहुंचा है, इसलिए हर गरीब का दुख, पीड़ा मोरी भली भांति समझता है, गरीब की चिंता के लिए पांच लाख के मुफ्त इलाज वाली आयुष्मान योजना बनाई, 80 करोड़ को मुफ्त रहन दे रही, जिसे किसी ने नहीं पूछा उसे मोदी ने पूजा, हमने गरीब को उसका स्वाभिमान लौटाया है, ये हमारी सरकार है, करोड़ों खाते खोले, चार करोड़ पक्के मकान दिए, 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय दिए, ढाई करोड़ से ज्यादा घरों में बिजली कनेक्शन देखकर आंध्र दूर किया, देश में माता, बहनों, बेटियों के लिए सुविधा, सुरक्षा, सम्मान दे रहे हैं, आने वाले पांच साल नारी की समृद्धि के होने वाले हैं


 बेटियों की संख्या अर्धसैनिक बलों में दोगुनी हुई, मुद्रा योजना, मोदी का सपना और गारंटी भी है, देश की तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने पर काम कर रहा है, 29 में हिसाब ले लेना, जब दीदी ड्रोन पायलट बनेगी, भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी लड़ाई शुरू की, कोई गरीब का पैसा न हड़प पाए, पहले ऐसी सरकार चलती थी जिनका जन्म ही नहीं हुआ ऐसे लोगों के पैसे जाते थे, पौने तीन लाख करोड़ बचाए, में भस्ताचार पर कार्यवाही कर रहा हूं कुछ लोग बौखला गए, अपना आपा खो बैठे है, मोदी की गारंटी है भ्रष्टचार हटाओ वो कहते हैं भ्रष्टाचार बचाओ, फैसला आपको करना है, जब मोदी पूरी ताकत से भष्टाकहार की लड़ाई लड़ रहा, इन्होंने इंडी गठबंधन बनाया है, इन्हे लगता है मोदी डर जाएगा, मेरा भारत मेरा परिवार है, कई भ्रष्टाचारी जेल में है, सुप्रीम कोर्ट से जमानत नहीं मिल रही है, कही बिस्तर और कही दीवारों से नोटों के ढेर निकल रहे हैं, वाशिंग मशीन से ढेर निकल रहे है, मैं भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही नहीं कर रहा है, मेरी गारंटी है, इन भ्रष्टाचारियों, बेइमानो ने जिसका घर लूटा उस धन को लौटा रहा हूं, भ्रस्ताचारियो की संपत्ति जब्त कर 17 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा मैने जिनके पैसे गए वापिस लौटा दिया, मेरठ क्रांतिकारियों वीरों की धरती से भाषाचारियो को कह रहा हूं, कान खोलकर सुन ले, कितने भी हमले करे रुकने वाला नहीं है मोदी, कितना बड़ा भ्रष्टाचारी है एलान होगा, जिसने देश को लुटा वापिस करना पड़ेगा, वीर मंगल पांडे की कर्मभूमि है, धन सिंह कोतवाल जैसे शूरवीर की धरती है, कांग्रेस और इंडी एलियंस देश की अखंडता और एकता को तोड़ते रहे हैं, तमिलनाडु से कुछ किलोमीटर दूर एक टापू दीप है, ये द्वीप सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, देश आजाद हुआ हमारे पास था, लेकिन कांग्रेस ने चार पांच दशक पहले कह दिया यहां कुछ नहीं होता, मां भारती का एक अंग कांग्रेस काट दिया, भारत से अलग कर दिया, भारत के मचवारे जाते तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है, कांग्रेस के पाप का परिणाम है, कांग्रेस पार्टी की बात आती है तो, मुंह पर ताला लगाकर बैठ जाते हैं, मां भारती का टुकड़ा करने वाला इंडी गठबंधन देश का भला कर सकता है क्या, इंडी गठबंधन वाले ना देश के जवानों और ना किसानों और ना अमच्छवारो का हित सोच सकते हैं, चौधरी चरण सिंह को उचित समान नहीं दिया, अब हमारे छोटे भाई जयंत चौधरी की आवाज को रोकने की कोशिश की, सपा और कांग्रेस को घर घर जाकर माफी मांगनी चाहिए, चौधरी साहब ने अपना जीवन किसानों के लिए समर्पित किया, यहां की गुड़ मंडी है गन्ना किसानों को परेशान किया, चीनी मिलों को बंद किया जा रहा था, हम गन्ने की खेती को चीनी गुड तक सीमित नहीं रखना चाहते, इथेनॉल से गाड़ी चले काम हो रहा है, हमारा निरंतर प्रयास है किसान सम्मान निधि से मदद की,


 देश में दो लाख से ज्यादा गोदाम बनाए जा रहे हैं, एनडीए सरकार आपके पैसे बचे इस दिशा में काम कर रहे हैं, हम नई योजना लेकर आ रहें हैं, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, आपके घर की बिजली का बिल जीरो, हर परिवार को फ्री बिजली मिलेगी, सोलर प्लांट लगाने को 75। हजार की मदद सरकार करेगी, सरकार बनते ही इस काम को और तेज करूंगा, ये बीजेपी सरकार है, देश का पहला नमो भारत कोरिडोर दिल्ली से मेरठ तक बना है, मेरठ मेट्रो पर काम, एक्सप्रेस वे बन रहे हैं, ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बन रही है, रोजागार के अवसर बनेंगे, बीजेपी और आरएलडी और घटक दलों ने रैली में मेहनत की है, अरुण गोविल, राजकुमार सांगवान, संजीव बालियान, भाई चंदन, प्रदीप चौधरी को भारी मतों से विजई बनाने को प्रार्थना करने आया हूं, गर्मी कितनी क्यों न हो वोट डालने जरूर निकालना। आपका वोट विकसित भारत के लिए होगा, घर घर जाना और कहना कि हमारे मोदी आए थे आपको प्रणाम भेजा है, घर घर प्रणाम भेज दिया

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने