Flipkart सेल: इन फोन्स पर सबसे तगड़ी छूट, ₹30 हजार तक सस्ते

Flipkart सेल: इन फोन्स पर सबसे तगड़ी छूट, ₹30 हजार तक सस्ते

Edited By Tahir Ahmad ! Express News

फ्लिपकार्ट पर Big Saving Days सेल के दौरान ऐपल से लेकर सैमसंग तक के फोन पर 30 हजार रुपये से ज्यादा तक की छूट मिल रही है।

नई दिल्ली।
शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर Big Saving Days सेल की शुरुआत हो गई है। यह सेल 23 जून से 27 जून तक चलेगी। इस दौरान स्मार्टफोन्स से लेकर अक्सेसरीज और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर छूट मिल रही है। इसके अलावा HDFC बैक के कार्ड धारकों को 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट सेल में ऐपल से लेकर सैमसंग तक के फोन पर 30 हजार रुपये से ज्यादा तक की छूट मिल रही है।
Apple iPhone XS
Apple iPhone XS (₹30,900 की छूट)
सेल के दौरान 89,900 रुपये कीमत वाले ऐपल आईफोन XS को 30,900 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है। यह 58,999 रुपये में बिक रहा है। फोन में 64GB स्टोरेज, 5.8 इंच डिस्प्ले, 12MP + 12MP का रियर कैमरा और 7MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
NBT
                                                   Samsung Galaxy A80

Samsung Galaxy A80 (₹30,000 की छूट)
सैमसंग गैलेक्सी ए80 पर 30 हजार रुपये की छूट मिल रही है। फोन को 21,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह कीमत 8 GB रैम वेरियंट की है। फोन की खासियत इसमें दिया गया रोटेटिंग कैमरा है। फोन का रियर कैमरा (48MP + 8MP + ToF लेंस) रोटेट होकर फ्रंट कैमरे का काम करता है। इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले और 3700mAh बैटरी मिलती है।


Mi Max 2 4gb 64gb - Refurbished Mobiles in Hyderabad - Touch Mobiles

Mi Max 2 (₹23,000 की छूट)
शाओमी के इस फोन पर 23 हजार रुपये की छूट मिल रही है। डिस्काउंट के बाद फोन को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन में 6GB रैम + 64GB स्टोरेज, 5.99 इंच डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Vivo Nex announced with no bezels, no notch, and a pop-up selfie camera -  The Verge
Vivo NEX (₹16,000 की छूट)
16,000 रुपये की छूट के बाद वीवो Nex स्मार्टफोन 23,990 रुपये में मिल रहा है। फोन में 8MP का पॉप अप सेल्फी कैमरा और 12MP + 5MP का रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा इसमें 6.59 इंच का डिस्प्ले, 4000mAh बैटरी और 8GB रैम मिलती है।
Oppo Reno and Reno 10x zoom go global, Reno 5G joins them - GSMArena.com  news
OPPO Reno 10x Zoom (12,000 की छूट)
अन्य कंपनियों की तरह ओप्पो के रेनॉ 10X जूम स्मार्टफोम पर भारी छूट मिल रही है। इस फोन को 12 हजार की छूट के बाद 38,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन में 128GB स्टोरेज, 6.6 इंच डिस्प्ले, 48MP + 13MP + 8MP का रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने