बागपत । ताहिर अहमद ।
नेशनल हाईवे 334 बी मेरठ बागपत मार्ग चौड़ीकरण को लेकर भाकियू युवा विग जिला अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने एनएचएआई तथा कंपनी ठेकेदार से ग्रामीणों , व्यापारियों व किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा देने की मांग की है । भाकियू युवा विग जिला अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने बताया कि मेरठ बागपत मार्ग नेशनल हाईवे 334 बी चौड़ीकरण में कंपनी रोड के मध्य से 43 फुट पर निशानदेही कर रही है जबकि सन 1963 में चकबंदी के समय सड़क के मध्य से 39 फुट जमीन छोड़ी गई थी । इसलिए यदि सड़क बनाने वाली कंपनी 39 फुट से ज्यादा जमीन पर कब्जा लेती है तो उन्हें उस जमीन का मुआवजा देना होगा। इसलिए उन्होंने कंपनी ठेकेदार , एनएचएआई के अधिकारीयो को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने निर्माण कार्य रोक कर एक बैठक करके इस समस्या पर बात करने को कहा है । तथा जिन लोगों की जमीन इसमें जा रही है उन्हें उचित मुआवजा भी दिया जाए। हिम्मत सिंह ने कहा कि कंपनी ने सड़क निर्माण में रूट डायवर्ट किया हुआ है जिससे करीब 15 से 20 गावो के लोग प्रभावित है ।जो गलत है कंपनी को रूट डायवर्ट न करके एक तरफ की सड़क बनानी चाहिए तथा फिर जब वह बन जाए तो वहां से आवागमन शुरू करा कर दूसरी तरफ की सड़क पर निर्माण कार्य शुरू करना चाहिए।