रटौल में सीएनजी पंप का शुभारंभ , ग्रामीणों मे हर्ष का माहौल

चांदीनगर। नौशाद अली




 सीएनजी वाहन स्वामियों को अब गाजियाबाद दिल्ली  तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। रटौल गांव के ढिकोली - बंथला मार्ग पर बुधवार को सीएनजी पंप का उद्घाटन किया गया। जिसके चलते लोगो मे खुशी की लहर थी।

रटौल गांव के पेट्रोल पंप पर बुधवार सीएनजी पंप का उद्घाटन हुआ । जिसमे सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए हिंदुस्तान पेट्रोलियम अधिकारी अविनाश कुमार व पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ मेराजुद्दीन अहमद ने फीता काटकर पंप का शुभारंभ कर पौधरोपण किया। डॉ मेराजुद्दीन अहमद ने बताया कि सीएनजी से पूरे क्षेत्र  को बहुत लाभ होगा और क्षेत्र की आर्थिक उन्नति के साथ लोगो का आवागमन होगा। उन्होंने कहा कि रास्ते से गुजरने वाले वाहनों को खासतौर पर राहत मिलेगी। क्षेत्र के  दर्जनों गावो के लोग सीएनजी के लिए बारह किलोमीटर दूर बंथला जाया करते थे । ढिकोली - बंथला मार्ग से गुजरने वाले वाहन स्वामियों को बंथला या मेरठ से गैस मिलती थी।जिससे अब बहुत राहत मिलेगी। शुभारंभ के मौके हाजी  ,तंज़ीम कुरेशी, सतबीर चौधरी, मास्टर देवेंद्र,सलीम , नौमान अब्बासी,अम्बे प्रधान,उमर फरीदी ,फैज महमूद, बदर महमूद,वकील बाबर चौहान, सलीम चौहान, व शमशाद मौजूद रहे।
----------------------------------------

तरक्की को मिलेगी नई उच्चाईया


दिल्ली से मात्र 18 किलोमीटर की दूरी पर बसा रटौल की आबादी लगभग 25 हजार है। रटौल गांव से ही दर्जनो गांव जुडे है। जो रोजाना खरीदारी करने आते है। पिछले एक वर्ष से रटौल व क्षैत्र के ग्रामीण पूर्व सिचाई मन्त्री से सीएनजी पम्प लगवाने की मागं करते आ रहे थे। रटौल मे सीएनजी पम्प लगने से ग्रामीणों मे खुशी का माहोल है। ग्रामीण का कहना है। रटौल मे पेट्रोल पम्प सीएनजी पम्प होने से रोजगार बढेगा और तरक्की के नये रास्ते खुलेगे।
फोटो परिचय  रटौल गांव मे सीएनजी पम्प का उदधाटन करते भारत पेट्रोलियम मत्रालय के एरिया मेनेजर अविनाश कुमार और पूर्व सिचाई मन्त्री डा० मैहराजूदीन।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने