हिसार: जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने व किसी अप्रिय घटना रोकने के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी नियुक्त

एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता

हिसार ।

जिलाधीश एवं उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22(1) व 23(2) के अंतर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला में 26 नवंबर को कर्मचारी संगठनों की राष्टï्रव्यापी हड़ताल तथा कुछ किसान संगठनों द्वारा कृषि कानून को लेकर दिल्ली कूच करने की घोषणा के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी अप्रिय घटना को रोकने हेतू ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। जिलाधीश ने आदेश जारी कर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों को नियुक्त किया है।

जिला हिसार में कुल 25 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। तहसीलदार संजय चौधरी, तहसीलदार रामनिवास, राकेश मलिक, अनिल परूथी, नायब तहसीलदार धर्मबीर नैन, राशविंद्र, जयबीर, प्रकाशवीर, रविंद्र शर्मा, अजित कुमार, बीडीपीओ मनोज कुमार, संदीप कुमार, अशोक कुमार, भगवान दास, कार्यकारी अभियंता विजेंद्र सिंह, संदीप कुमार माथूर, संदीप सिहाग, नवदीप चहल, मनोज ओला, जयबीर, विनय कुमार, जीत राम, जोगेंद्र सिंह व अन्य अधिकारियों को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाया गया है। इनके साथ एएसपी उपासना सिंह, डीएसपी जोगेंद्र शर्मा, डीएसपी राजबीर सिंह, डीएसपी नारायण चंद, डीएसपी अभिमन्यु, डीएसपी भारती, डीएसपी रोहताश तथा डीएसपी हांसी, नारनौंद, बरवाला सहित विभिन्न थाना प्रबंधकों के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगे।

रोड़वेज यूनियनों के हड़ताल पर बसों के संचालन में कोई बाधा उत्पन्न न हो इसको लेकर भी हिसार व हांसी में 4 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। उप मंडल अधिकारी अंकुश गोयल तथा उप मंडल अधिकारी राकेश कुमार व उप मंडल अधिकारी रणसिंह तथा रजनीश कुमार को हांसी बस स्टैंड के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।


Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने