प्रमुख संवाददाता एक्सप्रेस न्यूज़
बागपत । कस्बा टटीरी क्षेत्र के मितली गांव में सहारनपुर निवासी एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में बीमारी के कारण मौत हो गई । जिसका शव गांव के ही एक मकान में पड़ा मिला ।
ग्रामीणों ने मिलकर मृतक बिट्टू का अंतिम संस्कार गांव के ही श्मसान घाट में किया ।
मितली गांव निवासी राम कुमार पुत्र वीरसिंह ने बताया कि मृतक का नाम बिट्टू है तथा वह सहारनपुर जनपद के माही ठसका गांव का रहने वाला था । वह करीब 10 वर्षों से मितली गांव में किसानों के यहाँ गन्ना छीलने का कार्य करता था । तथा मृतक शराब का आदी था । वह करीब 2 हफ्तों से बीमार चल रहा था उसका रहन-सहन कहीं भी स्थाई नहीं था वह गांव में कही भी सो जाता था । राम कुमार ने बताया कि वह बुधवार को मेरे पास आया ओर कहने लगा कि मैं तुम्हारे खाली मकान में रात बितानी चाहता हूं तो मैने उसको रहने के लिए कह दिया इसके बाद वह कल मेरे खाली मकान में रहने के लिए आया था । आज सुबह जब मकान पर जाकर देखा तो वह चारपाई पर मृत अवस्था मे पाया गया । उसकी मौत बीमारी से हुई है। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची तथा ग्रामीणों ने पुलिस से पोस्टमार्टम नहीं कराने का आग्रह किया तथा गांव के श्मसान घाट में दाह संस्कार कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि उसकी शादी भी नहीं हुई थी । तथा करीब वह 10 वर्षों से वह अपने गांव भी नहीं जाता था । जिस किसान के यहां कार्य करता था वही लेट जाता था । उसका स्थाई रहन सहन नहीं था मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई गई है ।