हिसार: धरतीपुत्र पर जुल्म सरकार के कफन में कील साबित होगा : राममेहर घिराये

 


एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता

हिसार । वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पार्टी के पूर्व जिला महासचिव राममेहर घिराये ने कहा है कि देश व प्रदेश वासियों का पेट पालने वाले व अन्न का भंडार देने वाले धरती पुत्र पर केंद्र व प्रदेश की सरकारों द्वारा भारी जुल्म किये जा रहे हैं। पहले तो सरकार इन भोले-भाले किसानों पर अत्याचार कर रही है, दूसरा जब ये किसान अपनी जायज मांगों को लेकर सडक़ों पर उतरे तो इन्हें घरों में सोये हुए को गिरफ्तार किया गया। जब दिल्ली की ओर कूच करने लगे तो जगह-जगह पर किसानों को रोका गया। बेरिकेट्स लगाकर, पानी की बौछारे छोडक़र, डंडे-लाठी का डर दिखाकर दिल्ली जाने के लिए अवरोधक लगाये गये। हजारों किसानों को रास्ते में गिरफ्तार करके केस दर्ज करके जेलों में डाल दिया गया। किसान नेताओं को गिरफ्तार करके यह सिद्ध हो गया है कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसान आंदोलन से डरी हुई है।

     कांग्रेसी नेता राममेहर घिराय ने कहा कि सरकार लाठी व डंडों के जोर से किसान व आढ़तियों की आवाज दबाना चाहती है, मगर देश व प्रदेश का किसान, आढ़ती व मजदूर डंडों के जोर से व गिरफ्तारियों से डरने वाला नहीं है। इससे पहले पिपली में व सिरसा में किसानों पर लाठीचार्ज करना व किसानों पर झूठे केस बनाना सरकार की विफलता का जीता जागता सुबूत है, जिसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। सरकार को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किए गए किसान नेताओं को रिहा करना चाहिए। किसान नेताओं की गिरफ्तारी इस सरकार के कफन में कील साबित होगी। सरकार के तीन काले कानूनों को किसान किसी कीमत पर सहन नहीं करेगा। हर हाल में इसका डटकर विरोध करेगा। कांग्रेस नेता ने कहा है कि केंद्र व प्रदेश की गठबंधन सरकार को किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी व कर्मचारियों की मांगों को पूरा करना चाहिए अन्यथा सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने