------विश्व दिव्यांग दिवस पर विशेष
एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता
अग्रवाल मंडी टटीरी । कस्बे में संचालित एन एकेडमी ऑफ इंग्लिश लैंगवेज़ में आज अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें एकेडमी के डायरेक्टर हर्षवर्धन ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी इंसान अपनी शारीरिक कमियों से विकलांग नहीं होता है बल्कि अपनी योग्यताओं को सही तरह से प्रयोग न करने से होता है। किसी भी व्यक्ति को अपनी शारीरिक कमियों को कमी न मानते हुए जीवन मे हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए । उन्होने बताया कि देश में ऐसे अनेकों उदाहरण हैं जिसमें दिव्यांग जनों ने सभी तरह कि चुनौतियों और मुश्किलों से लड़ते हुए सफलता के मुकाम को हासिल कर उदाहरण प्रस्तुत किया है। हम सभी को उन लोगो से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना होगा । उन्होने ये भी कहा कि जो व्यक्ति शरीर से दिव्यांग होते हैं वो विचारों से विकलांग नहीं होते, वे कोशिश करते हैं और हर मुश्किल और असंभव कार्य को कर लेते हैं। इसी तरह आज के समय मे भी दिव्यांग व्यक्ति अपनी प्रतिभा के दम पर अपनी अलग पहचान बना रहे है तथा देश का नाम पूरे विश्व में भी रोशन कर रहे है उन्होंने ऐसी अनेको प्रतिभाओ के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया । तथा उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने को कहा ।
इस अवसर पर हर्षवर्धन ने बताया कि संस्थान लगातार दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है । तथा इस कड़ी में संस्थान में दिव्यांग छात्रों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है । जहां वे स्पोकन इंग्लिश के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षा के लिए भी इंग्लिश की तैयारी कर सकते हैं। हमारा संस्थान सभी छात्र छात्राओं को समान क्रम में लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है