साई बाबा के जयकारों से गूंज उठा मंदिर
विवेक जैन
बागपत । सिद्ध श्री शिरडी साई मंदिर मीतली में गुरूवार को साई बाबा की पालकी यात्रा बैंड-बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई जिसमे श्रद्धालुओं ने पूरी उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया।
मंदिर के स्थापना समारोह के उपलक्ष्य में निकाली गई पालकी यात्रा त्यागी फार्म स्थित साई मंदिर से शुरू हुई और उसके बाद गांव के विभिन्न स्थानों से होते हुए पुन मंदिर पर आकर समाप्त हुई।
मंदिर साई बाबा के जयकारों से गूंज उठा। पालकी यात्रा का गांव में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा के समापन पर मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारा लगाया गया, इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। महिला श्रद्धालुओं ने साई मंदिर में भजन-कीर्तन किये और साई की महिमा का गुणगान किया। इस मोके पर प्रमुख समाज सेवी विनोद त्यागी, विकास त्यागी, विवेक त्यागी, मास्टर सत्यपाल सिंह, रमेश, सोनी मास्टर, देवीलाल, धर्मपाल, मुकेश, सोनू, राहुल, कृष्णपाल, चन्द्रिका, बिजेंद्र आदि थे।