क्रिकेट प्रतियोगिता में टीम बी रही विजेता


 


----- भारत एकेडमी द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में चार टीमो ने किया प्रतिभाग



एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता

अग्रवाल मंडी टटीरी । भारत एकेडमी टटीरी के संचालक मोहित शर्मा ने आज सूरजपुर महनवा गांव के मैदान में एक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया । जिसमें भारत एकेडमी टटीरी की चार टीमों ने प्रतिभाग किया । तथा टीम बी ने फाइनल मैच जीतकर ट्राफी पर कब्जा किया । 

मैच के स्कोरर रहे भानु प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम मैच टीम ए व टीम बी के बीच खेला गया । जिसमें टीम बी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा टीम ए के सामने 73 रन का लक्ष्य खड़ा किया । और टीम ए को 72 रन पर ऑल आउट कर टीम बी ने जीत हासिल की । 

इसके बाद दूसरा मैच टीम सी विटामिन डी के बीच खेला गया । जिसमें टीम सी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा टीम डी के सामने 40 रनों के लक्ष्य रखा।  जिसमे टीम डी ने 41 रन बनाकर जीत हासिल की । 

इसके बाद फाइनल मैच टीम बी व टीम डी के बीच खेला गया । जिसमें टीम बी ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया तथा टीम बी को बल्लेबाजी दी । टीम बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रन बनाए । तथा टीम डी को मात्र 95 रन पर ही ढेर कर दिया । 

इस सीरीज में मेन ऑफ द सीरीज निशांत कुमार व मेन ऑफ द मैच बैजू व बेस्ट बॉलर नितिन रहे।  

इस मौके पर मोहित शर्मा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरूरी है इसलिए समय समय पर ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन होना बहुत जरूरी है इसी से बच्चो के मानसिक विकास के साथ साथ शारिरिक विकास भी सम्भव हो जाता है । 

फाइनल मैच जीतने वाली टीम को समाजसेवी अंकुर पंडित , रोहित गोयल , मोहित शर्मा आदि ने ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया।  इस मौके पर नीरज प्रजापति , सन्नी , फरमान , अंकुर , रवि , तन्नू , सचिन शर्मा , आकाश शर्मा , विनीत , मनीष , मोनू शर्मा , आकाश चौधरी , चिराग आदि का सहयोग रहा ।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने