बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद प्रतियोगिताए जरूरी : हरीश चौधरी

ताहिर अहमद

एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता                                      


अग्रवाल मंडी टटीरी । क्षेत्र के बली गांव में रविवार को रन फ़ॉर फीट रन फॉर डेवलपमेंट के नाम से एक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में शूटिंग बॉल , 3 किमी रेस , रिले रेस समेत अनेको प्रतियोगिताएं आयोजित हुई । प्रतियोगिता में क्षेत्र के दर्जनभर से भी अधिक गांव के युवा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । 

इसमे बालिकाओ के लिए अलग से गेम कराए गए।  

प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा नेता वार्ड नम्बर 14 के जिला पंचायत प्रत्याशी हरीश चौधरी ने फीता काटकर किया । 

उन्होंने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि खेल का बच्चो के जीवन में बहुत अधिक महत्व होता है । इसलिए युवा वर्ग के बच्चो को समय समय पर इस तरह की खेलकूद कराते रहना चाहिए । खेलकूद के माध्यम से बच्चों का शारीरिक व सर्वांगीण विकास होता है । इसलिए समय समय पर सभी ग्रामो में खेल प्रतियोगिता होती रहनी जरूरी है इसके दुआरा ग्रामों में छिपी प्रतिभाओं को आगे आने का मौका भी मिलता है । प्रतियोगिता में 3 किलो मीटर दौड़ में पंकज प्रथम , मोंटी सेकंड , सोनू तृतीय तथा रिले रेस में निबली ग्राम प्रथम , बली सेकंड , धनोरा तृतीय स्थान पर रहे । 200 मीटर दौड़ में मतलूम प्रथम , सौरभ सेकंड , अंकुश तृतीय रहे । प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को हरीश चौधरी ने ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया । तथा इस अवसर पर उन्होंने बुढेडा गांव में रेस का ट्रेक बनवाने का भी आश्वासन युवाओं को दिया।

 प्रतियोगिता में पूर्व जिला पंचायत सदस्य तेजपाल , पूर्व ग्राम प्रधान जोगिंदर उर् जोगी , धूम सिंह नेताजी , महिपाल , करतार पहलवान , भीम पहलवान , राजू प्रधान , धनपाल , ईश्वर , विसम्बर , फोटो आदि समेत गांव के काफी लोगों का सहयोग रहा ।

इसके साथ साथ वार्ड नम्बर 14 से जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी हरीश चौधरी ने वार्ड के सभी गांवों के ग्रामीणों को उनके गांवो में उम्मीद से भी बढ़कर गांवो का विकास किया जाएगा तथा उनको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी नही उठाने दी जायेगी । वह हर तरह से सभी वर्ग के ग्रामीणों के साथ हर समय खड़े रहेंगे । 




Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने