UP Police SI Exam 2021 : यूपी पुलिस परीक्षा के एडमिट कार्ड में फोटो मिक्सिंग वाली चालबाजी पर पुलिस की कड़ी नजर

 यूपी पुलिस दरोगा भर्ती परीक्षा के दौरान सॉल्वर भी सक्रिय हो जाएंगे। अभ्यर्थियों को अपने जाल में फंसाएंगे। परीक्षा कक्ष में दूसरे परीक्षार्थी को बैठाने के लिए हर जुगत लगाई जाएगी। यह मानते हुए आगरा जोन में पुलिस को सक्रिय कर दिया गया है। एडीजी जोन राजीव कृष्ण ने बताया कि पूर्व में पुलिस भर्ती और अन्य दूसरी परीक्षाओं में बड़ी संख्या में सॉल्वर पकड़े जा चुके हैं। सॉल्वरों की घेराबंदी के लिए हर जिले में एक टीम बनाई गई है। पुलिस ने अपने स्तर से कुछ कोचिंगों को चिन्हित किया है। उन पर नजर रखी जा रही है।



पूर्व में जो लोग सॉल्वर भेजने का ठेका लेते थे उन पर भी नजर रखी जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर विशेष चौकसी के इंतजाम किए गए हैं। बायोमैट्रिक के बाद ही अभ्यर्थी को प्रवेश दिया जाएगा। चेकिंग के दौरान आधार कार्ड, प्रवेश पत्र पर लगे फोटो का अभ्यर्थी से मिलान भी कराया जाएगा। यह भी देखा जाएगा कि फोटो मिक्सिंग करके तो नहीं बनाई गई है। परीक्षा केंद्रों के आस-पास पुलिस सक्रिय रहेगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।


Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने