हरियाणा : हिसार : हिसार पुलिस ने हेरोइन तस्करों , सरकारी नोकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने , जुआ खेलते व चोरी के आरोपी समेत 10 को हिरासत में लिया



-------19 ग्राम 70 मिलीग्राम हेरोइन/चिट्टा सहित 3 व्यक्ति काबू


   पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार बलवान सिंह राणा, आईपीएस के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस हिसार की नशा निरोधक पुलिस टीम ने बाबा बालक नाथ वाली गली रायपुर रोड से 3 व्यक्तियों को काबू कर 19 ग्राम 70 मिलीग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया है। 

     उप निरीक्षक सतबीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने गस्त के दौरान सूचना के आधार पर रायपुर रोड बाबा बालक नाथ वाली गली से पुलिस टीम को देख भागने की कोशिश कर रहे 3 वयक्तियों को काबू कर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम मिर्जापुर रोड हिसार निवासी पुष्पेंद्र, तिलक नगर हिसार निवासी अजीत और विशाल नगर हिसार निवासी चंदर बताया। नियमनुसार उप पुलिस अधीक्षक श्री सैनी, HPS की मौजूदगी में तलाशी लेने पर तीनों वयक्तियों से क्रमशः 6 ग्राम 05 मिलीग्राम, 7 ग्राम और 6 ग्राम 65 मिलीग्राम   हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ। बरामद कुल 19 ग्राम 70 मिलीग्राम हेरोइन/चिट्टा को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त तीनों के खिलाफ थाना HTM हिसार में NDPS एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।

      आरोपियो को आज बाद पूछताछ पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। अभियोग में जांच जारी है। 



------सरकारी नोकरियों में गलत तरीके से उम्मीदवारों को पास करवाने का आऱोपी गिरफ्तार


       थाना बरवाला की पुलिस टीम को गस्त के दौरान सूचना मिली कि मतलोढा निवासी अनिल कुमार अपने दोस्तो के साथ गिरोह बना कर HSSC बोर्ड हरियाणा व अन्य द्वारा चयन की जाने वाली सरकारी नौकरियां मे गलत तरीके से उमीदवारो का चयन करवाता हैं । HSSC बोर्ड हरियाणा व अन्य द्वारा चयन की जाने वाली सरकारी नौकरियां मे उम्मीदवारो को पास करवाने के लिए कम्प्युटर हैंक करके या उम्मीदवार के परीक्षा वाले कमरे मे ड्युटी वाले कर्मचारी से सैटींग करके या अन्य तरीके से उम्मीदवारो को पास करवाता है । पास करवाने के बदले मे असल परीक्षार्थी से भारी भरकम रकम वसूलते हैं । पूर्व मे जो HSSC बोर्ड हरियाणा की परीक्षायें हुई हैं उक्त परीक्षाओं मे ये ऐसा करके काफी फ्रॉड कर चुका है । सूचना विस्वसनीय होने पर पुलिस टीम बताये गए स्थान पर पहुची तो    एक व्यक्ति पुलिस टीम को देख भागने को कोशिश करने लगा। जिस पर पुलिस टीम ने उसे काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मतलोढा निवासी अनिल कुमार बताया।  नियमनुसार तलाशी लेने पर अनिल कुमार की जेब से एक मोबाइल फ़ोन बरामद हुआ। फ़ोन का व्हाट्सएप्प चैक करने पर HSSC हरियाणा द्वारा PTI, Staff Nurse और MPHW (F) के रोल नंबर व एडमिट कार्ड की प्रतियां और अलग अलग लोगो के पहचान पत्र की प्रतियां मिली। बरामद मोबाइल फ़ोन को कब्जा पुलिस लेकर अनिल कुमार के खिलाफ थाना बरवाला में IPC की धारा 420 और हरियाणा लोक सेवा अधिनियम 2021 के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। 

    सहायक उप निरीक्षक अनूप ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर अनिल कुमार ने बताया कि हम करीब दो-तीन वर्ष से HSSC द्वारा (PTI, स्टाफ नर्स, MPHW व सिपाही ) के आवेदकों को पास करवाने के लिये, पेपरों मे सैटिंग करके पेपर पास कराते हैं तथा पेपर पास करवाने की एवज मे 10 से 15 लाख रुपये प्रति परीक्षार्थी लेते हैं। आऱोपी को आज मेडिकल टेस्ट के दौरान कोविड पॉजिटिव आने पर कोविड 19 सेंट्रल जेल भेजा गया है। अभियोग में जांच जारी है।





-------जुआ खेलते हुए 3 व्यक्ति  , 16000 रुपये सहित और  24 बोतल अवैध शराब सहित 2 व्यक्ति पकड़े


       पुलिस चौकी मोहल्लाह डोगराण की पुलिस टीम ने चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जितेंद्र के नेतृतव में  सूचना के आधार पर मोहल्लाह सैनियान में सैनी स्कूल के पीछे खाली प्लाट में तीन व्यक्तियो को जुआ खेलते हुए काबू कर जुवे में प्रयोग 16000 रुपये और 52 ताश के पत्ते बरामद किये। नाम पता पूछने पर काबू किये गए वयक्तियों ने अपना नाम रामपुरा मोहल्लाह हिसार निवासी विकास, बड़वाली ढाणी निवासी प्रमोद और महाबीर कॉलोनी हिसार निवासी मुकेश बताया। बरामद धनराशि और ताश के पत्तों को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना HTM में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई। 

    इसके साथ ही मोहल्लाह डोगराण पुलिस चौकी की टीम ने गस्त के दौरान मनीराम चौक मोहल्लाह सैनियान पर पुरानी सब्जी मंडी की तरफ से पलास्टिक के कट्टे सहित आते एक व्यक्ति को शक के आधार पर काबू कर नकम पता पूछा तो उसने अपना नाम शास्त्री नगर हिसार निवासी नमन उर्फ चुग्गी बताया। नियमनुसार तलाशी लेने पर नमन उर्फ चुग्गी के पास प्लास्टिक के कट्टे से 12 बोतल अवैध देसी शराब बरामद हुई और थाना आदमपुर की पुलिस टीम ने गांव आदमपुर से आदमपुर निवासी सुरेंदर उर्फ शिंदर को 12 बोतल अवैध शराब सहित काबू किया। बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस लेकर नमन उर्फ चुग्गी के खिलाफ थाना HTM में व सुरेंदर उर्फ शिंदर के खिलाफ थाना आदमपुर में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई।



-------खेत से तार, पंखा आदि चोरी का आरोपी गिरफ्तार

     थाना बरवाला की पुलिस टीम ने गांव बालक के खेत से तार, पंखा आदि चोरी के आरोप में जेवरा निवासी संदीप उर्फ़ पाली को  IPC की धारा 379/380/454 के तहत थाना बरवाला में अंकित अभियोग शंख्या 122 दिनाक 31.01.2022 में गिरफ्तार किया गया है। 

    मुख्य सिपाही उपेन्द्र ने बताया कि थाना बरवाला में गांव बालक निवासी सुभाष ने आने खेत से तार और पंखा आदि चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने