----- बजट से अर्थव्यवस्था होगी सुदृढ, देश बनेगा आत्मनिर्भर
हिसार ।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट 2022-23 की सराहना करते हुए इसे जन-कल्याणकारी व दूरदर्शी सोच का परिचायक बताया है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा यह बजट अर्थव्यवस्था को सुदृढ व देश को आत्मनिर्भर बनाने तथा आम जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने वाला बजट है। बजट में नौकरी, घर बनाने, किसानों, कर्मचारियों को रियायत, दिव्यांगजनों के माता-पिता को टैक्स में छूट, छोटे व्यापारियों के लिए तथा कर क्षेत्रों में महत्वपूर्ण ऐलान कर वित्त मंत्री ने दूरदर्शी सोच का परिचय दिया है। कैबिनेट मंत्री डॉ गुप्ता ने कहा कि यह बजट किसानों की आय को दोगुना करने वाला और शक्तिशाली भारत के निर्माण का बजट है।