मेरठ में सोमवार को दो गुटों के छात्रों में संघर्ष हो गया। संघर्ष में दो छात्र घायल हो गए, इनमें एक छात्र की हालत गंभीर है। उसे मेरठ से दिल्ली के रेफर किया है।
मेरठ के सरधना में दो छात्र गुटों में सोमवार को संघर्ष हो गया, जिसमें एक छात्र घायल हो गया। हालत गंभीर देखते हुए छात्र को मेरठ और उसके बाद दिल्ली के लिए रेफर किया गया। उधर, दूसरे पक्ष के एक छात्र को भी चोट आई। जिसका पुलिस ने सीएचसी में मेडिकल परीक्षण कराया। किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई।
कुशावली निवासी गोपाल सरधना में कोचिंग करता है। सोमवार को महादेव निवासी छात्र शानू पुत्र आसमोहम्मद से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के छात्र एक दूसरे से भिड़ गए। गोपाल के सिर में पंच से हमला किया गया। जिसमें वह घायल हो गया। इसके अलावा शानू भी घायल हो गया। घायल गोपाल को उपचार के लिए नगर के अस्पताल ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया। मेरठ से भी उसे दिल्ली के लिए रेफर किया गया है।
उधर, शानू घायल अवस्था में थाने पहुंचा। उसका पुलिस ने सीएचसी में उपचार कराया। फिलहाल इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में तनाव का माहौल है। अभी तक किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस जांच में जुट गई थी।