शाम की बड़ी ख़बरें...................
➡लखनऊ- सपा ने 12 प्रत्याशियों की सूची जारी की, रायबरेली से आरपी यादव सपा प्रत्याशी, चित्रकूट से अनिल पटेल, मानिकपुर से वीर सिंह पटेल, प्रतापपुर से विजमा यादव,इलाहाबाद पश्चिम से अमरनाथ मौर्य, इलाहाबाद दक्षिण से रईस चंद्र शुक्ला सपा प्रत्याशी, जैदपुर से गौरव रावत, हैदरगढ़ से राम मगन रावत, मटेरा से मो. रमजान, कैसरगंज से मसूद आलम खां, भिनगा से इंद्राणी वर्मा, श्रावस्ती से असलम राईनी।
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, कल सिराथू विधानसभा से नामांकन करूंगा-केशव, पल्लवी पटेल छोटी बहन जैसी है-केशव मौर्य, उनका सिराथू में बहन के रूप में स्वागत है-केशव, मेरे खिलाफ अखिलेश को चुनाव लड़ना चाहिए-केशव।
➡लखनऊ- डीएम अभिषेक प्रकाश ने की प्रेस वार्ता, MLC निर्वाचन की सूचना जारी हो चुकी है-DM, नामांकन प्रारंभ करने की तारीख 4 फरवरी 2022, नामांकन 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा, 4 फरवरी से 11 फरवरी तक नामांकन होगा, 14 फरवरी को स्क्रूटरी होगी- डीएम, नाम वापसी का 16 फरवरी 3 बजे तक होगी, इलेक्शन बैलेट पेपर के माध्यम से होगा-डीएम।
➡लखनऊ- कानून मंत्री बृजेश पाठक बयान, विपक्ष लामबंदी करके तुष्टिकरण कर रहा है, अखिलेश आज दंगाई का प्रचार करने गए थे, हिन्दू समाज को नाहिद हसन ने गाली दी थी, समाजवादी पार्टी दंगाइयों को आगे बढ़ रही है, जनता इनसे बचे और इनको दंड दे-बृजेश।
➡मथुरा- मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के प्रस्तावक की हत्या मामला, बदमाशों ने रामवीर की गोलियों से भूनकर की थी हत्या, प्रधान रामवीर के हत्यारे मेवात से आए थे- सीएम, मेवाती फिर से आकर मथुरा में उपद्रव कर रहे-सीएम, दस मार्च के बाद इनका उपचार हो जाएगा- सीएम, सीएम योगी ने रामवीर सिंह को मंच से श्रद्धांजलि दी, जनता को आश्वासन दिया कि शख्त सजा दी जाएगी- सीएम।
➡नोएडा- बीजेपी सांसद मनोज तिवारी नोएडा पहुंचे, सेक्टर 16 की झुग्गियों में पहुंचे मनोज तिवारी, सेक्टर 17-16 की झुग्गियों में कर रहे जनसंपर्क, डोर-टू-डोर कैम्पेनिंग कर रहे मनोज तिवारी, सेक्टर 8,71,10,66,82 में डोर-टू-डोर कैम्पेनिंग, शाम 8 बजे तक नोएडा में रहेंगे मनोज तिवारी।
➡उन्नाव- बीजेपी प्रत्याशी पर एफआईआर के आदेश, सीडीओ ने एक्सईएन को दिए FIR के आदेश, मानक विहीन सड़क का निर्माण कराया था, ख़्वाजापुर-कन्हईपुर तक कराया था निर्माण, बीजेपी ने आशुतोष शुक्ला को बनाया है प्रत्याशी, भगवंतनगर से बीजेपी ने बनाया है प्रत्याशी।
➡कौशांबी- विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, महिलाओं ने भी पुलिस कर्मियों से की हाथापाई, सगे भाइयों का विवाद सुलझाने पहुंची थी पुलिस, पथराव के दौरान पुलिस कर्मी हुए घायल, एक महिला सहित 2 खिलाफ दर्ज किया केस, पइंसा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव का मामला।
➡हाथरस- वांछित 2 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, दोनों के कब्जे से अवैध असलहा,कारतूस बरामद, दोनों शातिर अभियुक्त लंबे समय से थे फरार, पुलिस ने दोनों शातिर अभियुक्तों को भेजा जेल, कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस ने भेजा जेल।
➡बस्ती- नगर पुलिस को मिली एक और सफलता, अपहरण हुए बच्चे को सुरक्षित किया बरामद, इंडो-नेपाल बार्डर के मेहनौना से बच्चा बरामद, नगर थाना क्षेत्र से हुआ था बच्चे का अपहरण, टेमा गांव का रहने वाला था मासूम बच्चा।
➡प्रतापगढ़- डीआरएम ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, रेलवे की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त होगी-डीआरएम, दिव्यांगों के लिए लिफ्ट की व्यवस्था होगी-डीआरएम, दो पैसेंजर प्लेटफार्म और बनाने का प्रस्ताव है-डीआरएम।
➡इटावा- इटावा में युवक की पीट-पीटकर हुई हत्या, सपा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य के कार्यालय पर हत्या, सर्वेश शाक्य के छोटे भाई पर हत्या का आरोप, पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम को भेजा, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र की घटना।
➡सीतापुर- अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने निशानदेही पर चोरी की 5 बाइकें की बरामद, पुलिस ने अवैध असलहा और कारतूस किया बरामद, तालगांव पुलिस ने मुख़बिर की सूचना पर गिरफ्तारी।
➡गाजियाबाद- बीएसपी सुप्रीमो मायावती का कल कार्यक्रम, मेरठ मंडल के 28 सीटों के लिए संयुक्त रैली, कविनगर रामलीला मैदान में होगी रैली, दोपहर डेढ़ बजे रैली को संबोधित करेंगी मायावती।
➡वाराणसी- जिले में 188 नए कोरोना संक्रमित मरीज, कुल एक्टिव मामलों की संख्या हुई 1566, जनपद में कोरोना संक्रमण का दर 4 फीसदी, जनपद में 359 मरीज हुए स्वस्थ।
➡आगरा- पूर्व विधायक वोट मांगते समय की अभद्र टिप्पणी, अभद्र टिप्पणी का वीडियो जमकर हो रहा वायरल, अभद्र भाषा का प्रयोग करते नजर आए डॉ राजेंद्र सिंह, आगरा की फतेहाबाद विधानसभा का मामला।
➡सीतापुर- 10 निर्मित और अर्धनिर्मित अवैध शस्त्र बरामद, पुलिस ने शस्त्र बनाने के उपकरण किए बरामद, पुलिस ने दो अभियुक्तों को भी किया गिरफ्तार, महोली पुलिस ने मुखबिर सूचना पर की कार्रवाई।
➡अम्बेडकरनगर- टांडा विधानसभा से बसपा ने बदला प्रत्याशी, मनोज वर्मा की जगह शबाना खातून प्रत्याशी, नगर पंचायत किछौछा की अध्यक्ष हैं शबाना, SP छोड़कर BSP में शामिल हुईं शबाना खातून।
➡औरैया- पूर्व भाजपा नेता दीपू सिंह की राइस मिल पर छापा, PDS का अवैध 6000 बोरी चावल हुआ बरामद, पूर्व जिपं. अध्यक्ष दीपू सिंह की मिल से बरामद, सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
➡दिल्ली- लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बयान, इस सरकार ने 23 करोड़ लोगों को गरीब कर दिया, UPA सरकार ने 27 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला, गलत जीएसटी से असंगठित क्षेत्र को नुकसान-राहुल, चुने हुए लोगों के हाथ में पैसा जा रहा है-राहुल, मेड इन इंडिया आज हो ही नहीं सकता है-राहुल, मेड इन इंडिया वाले लोग असंगठित क्षेत्र के है, छोटे उद्योगों के बिना मेड इन इंडिया संभव नहीं, बेरोजगारी बढ़ रही,सरकार सिर्फ भाषण दे रही है, सरकार का फोकस सिर्फ 5-10 लोगों पर-राहुल, ये गरीब हिन्दुस्तान चुप नहीं बैठा रहेगा-राहुल, 10 लोगों के पास देश का 40 फीसदी धन है।
➡दिल्ली- बजट सत्र में सपा सांसद रामगोपाल यादव का बयान, जातिगत जनगणना के लिए कई नेता सामने आए है, अखिलेश यादव ने चिट्ठी लिखी, उसमें दिक्कत क्या है, राम मंदिर का निर्माण कौन रोक रहा है- रामगोपाल, ये तो मंदिर के रुपए में चोरी कर रहे हैं- रामगोपाल, अखिलेश आएंगे तो राम मंदिर जल्दी बनेगा-रामगोपाल, ये लोग अपने कामों की बात नहीं करते-रामगोपाल।
➡दिल्ली- 4 फरवरी को पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल प्रचार, पश्चिमी यूपी के मतदाताओं को संबोधित करेंगे, पश्चिमी यूपी में वर्चुअली चुनाव प्रचार करेंगे, 4 फरवरी को 1.30 बजे वर्चुअल चुनाव प्रचार, नोएडा, अलीगढ़, गाजियाबाद में वर्चुअल प्रचार, बुलंदशहर, मेरठ को वोटरों को करेंगे संबोधित, वर्चुअली संबोधन में 20 लाख लोग शामिल होंगे।