-----यूपी 102 एंबुलेंस में लिया बच्चे ने जन्म, गूंज उठी किलकारी
बागपत। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 102 एम्बुलेंस सेवा में बुधवार को एक नन्हे बच्चे ने जन्म लिया ।
एम्बुलेंस प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि छपरौली ब्लॉक के तुंगाना गांव निवासी नरगीश(22वर्ष) पत्नी मुस्तकीम को प्रसव पीड़ा होने पर पर परिवार द्वारा 102 एम्बुलेंस बुलाई गयी थी ।
जिसके बाद एम्बुलेंस गर्भवती महिला को अस्पताल लेकर जा रही थी । लेकिन बीच रास्ते मे टांडा गांव के पास प्रसव पीड़ा बढ गई । जिसके बाद ईएमटी अनुज व पायलट जितेंद्र कुमार ने अपनी सुझ-बुझ के साथ प्रसव कराया तथा जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ रहे इसलिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपरौली मे भर्ती कराया ।
स्वास्थ केन्द्र पहुंच कर जच्चा के पति मुस्तकीम , बबीता (आशा) और अस्तपताल के स्टाफ ने ईएमटी व पायलट की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया।