---राष्ट्रीय सेवा योजना बौद्धिक विकास एवं राष्ट्र निर्माण में सहायक : अभिमन्यु गुप्ता
बागपत । चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी में 7 दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया । शिविर का उद्घाटन कॉलेज प्रबंध समिति सचिव अभिमन्यु गुप्ता, अध्यक्ष ईश्वर सिंह, प्राचार्य डॉक्टर कमला अग्रवाल, उपसचिव अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता ने की ।
इस अवसर पर कॉलेज सचिव अभिमन्यु गुप्ता ने स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य, शिक्षा, पर्यावरण एवं आपसी सहयोग की भावना पर प्रकाश डालते हुए स्वयं सेविकाओं को अनुशासित रहकर शिविर को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया एव कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से बौद्धिक विकास होता है राष्ट्रप्रेम की भावना बनती है । इस अवसर पर स्वयंसेविका मुकमिम्ल ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और शहीद दिवस पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए एक स्वरचित कविता प्रस्तुत की ।
कॉलेज की प्रवक्ता श्रीमती शिल्पा वर्मा ने स्वयं सेविकाओं को शिविर में बताया कि हमें मैं नहीं आप की भावना लेकर शिविर में अपने पूर्ण मनोयोग से शामिल होना चाहिए । और समाज में अपनी अमिट छाप छोड़ने में सहयोग देना चाहिए डॉक्टर शमा परवीन ने छात्राओं को बताया कि बिना अनुशासन के हम किसी भी कार्य में सफल नहीं हो सकते इसलिए अनुशासन में रहकर एक-दूसरे के सहयोग करके शिविर को सफल बनाने में सहयोग देना चाहिए ।
कुमारी पूजा एवं श्रीमती सुमन शर्मा ने सभी छात्राओं को यह संकल्प दिलाया कि इन 7 दिनों में हम समाज के लिए जो कुछ कर सकते हैं वह हम करेंगे अंत में प्राचार्य डॉ कमला अग्रवाल ने छात्राओं को बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा हमारे व्यक्तित्व का विकास होता है तथा प्रत्येक छात्रा अपना चौमुखी विकास शिविर के द्वारा करती है। तथा कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना से उच्च शिक्षा एवं उच्च पदों पर पहुंचने में भी मदद मिलती है । इस अवसर पर डॉ निर्मला कार्यक्रम अधिकारी , डॉ राखी गुप्ता , ममता आर्य आदि उपस्थित रही ।