यूपी : बागपत : अखिल भारतीय आपसी भाईचारा भारतीय समाज ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 50 ने किया रक्तदान

 




 

अखिल भारतीय आपसी भाईचारा भारतीय समाज ट्रस्ट (रजि0) की ओर से चोधरान पट्टी बड़ौत में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । 

ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शादाब शाह ने बताया कि कैंप में 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया । रक्तदान शिविर में मेडिसिटी ब्लड बैंक बड़ौत की टीम का विशेष सहयोग रहा । 

मेडिसिटी ब्लड बैंक के इंचार्ज जवाहर ने बताया कि ट्रस्ट की तरफ से जो कैंप लगाया गया उसमे बहुत ही अच्छा इंतजाम कराया गया था । सभी डोनरो का एचबी टेस्ट कराकर डोनेट कराया गया । 

ट्रस्ट की महिला जिला अध्यक्ष बागपत एडवोकेट बुशरा भारती ने बताया कि कैंप के अंदर महिलाओं ने अपना ब्लड डोनेट किया । ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष कारी अकरम अज़ीज़ ने बताया जो ब्लड इकट्ठा किया गया । बिना किसी का मजहब देखे जरूरतमंदों को दिया जायेगा । 

कैंप में मास्टर सरफराज , डॉक्टर अब्दुल गफ्फार ,शमशाद , अब्दुल अजीज , मुहम्मद शादाब , शाहिद बेग , सलमान , अब्दुल्लाह ,डॉक्टर जावेद , फारूक , आबिद , सोनू प्रधान , मुन्ना मास्टर आदि का सहयोग रहा । 

मुख्य अतिथि विनय शर्मा ने बताया इस तरह के रक्तदान शिविर लगते रहने चाहिए । 

कैंप में डॉक्टर शालीन चौधरी , दानिश मिर्जा , आशीष राठी , अरुण शर्मा, मोहिद , परवेज , बंटी आदि समेत 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया ।


Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने