अखिल भारतीय आपसी भाईचारा भारतीय समाज ट्रस्ट (रजि0) की ओर से चोधरान पट्टी बड़ौत में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शादाब शाह ने बताया कि कैंप में 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया । रक्तदान शिविर में मेडिसिटी ब्लड बैंक बड़ौत की टीम का विशेष सहयोग रहा ।
मेडिसिटी ब्लड बैंक के इंचार्ज जवाहर ने बताया कि ट्रस्ट की तरफ से जो कैंप लगाया गया उसमे बहुत ही अच्छा इंतजाम कराया गया था । सभी डोनरो का एचबी टेस्ट कराकर डोनेट कराया गया ।
ट्रस्ट की महिला जिला अध्यक्ष बागपत एडवोकेट बुशरा भारती ने बताया कि कैंप के अंदर महिलाओं ने अपना ब्लड डोनेट किया । ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष कारी अकरम अज़ीज़ ने बताया जो ब्लड इकट्ठा किया गया । बिना किसी का मजहब देखे जरूरतमंदों को दिया जायेगा ।
कैंप में मास्टर सरफराज , डॉक्टर अब्दुल गफ्फार ,शमशाद , अब्दुल अजीज , मुहम्मद शादाब , शाहिद बेग , सलमान , अब्दुल्लाह ,डॉक्टर जावेद , फारूक , आबिद , सोनू प्रधान , मुन्ना मास्टर आदि का सहयोग रहा ।
मुख्य अतिथि विनय शर्मा ने बताया इस तरह के रक्तदान शिविर लगते रहने चाहिए ।
कैंप में डॉक्टर शालीन चौधरी , दानिश मिर्जा , आशीष राठी , अरुण शर्मा, मोहिद , परवेज , बंटी आदि समेत 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया ।