-----सुलह समझौता के आधार पर 23671 मुकदमे/वाद में से लोक अदालत में 5573 मामलों का हुआ निस्तारण
-----राष्ट्रीय लोक अदालत में 5573 मामलों का निस्तारण द्वारा अंकन धनराशि- 33024970/- अर्थदण्ड / प्रतिकर धनराशि वसूल
बागपत । जनपद न्यायालय बागपत के नवीन परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा). बागपत के तत्वाधान में दिनांक 12/03/2022 को समय 10:00 बजे राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन किया गया, जिसमें सुधीर कुमार III जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बागपत, राजकुमार बसल प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बागपत, अजय कुमार मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण जनपद बागपत, श्रीमती प्रगति सिह प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बागपत, श्रीमती शाजिया नजर जैदी नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, अवध बिहारी सिंह प्रथम अपर एवं जिला सत्र न्यायाधीश बागपत ए०डी०जे० स्पेशल शैलेन्द्र पाण्डेय, सुशील कुमार तृतीय. श्रीमती शैलजा राठी श्रीमती चचल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश त्वरित न्यायालय संख्या 02 कृष्ण कुमार द्वितीय श्रीमती प्रीति सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त अन्य न्यायिक मजिस्टेट वरुण कौशिक न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री पूजा सुहाग, सुश्री सुमन, श्रीमती प्रियंवदासाल ग्रामीण न्यायालय बडीत, राजन राठी सिविल जज जू० डि० / तारित न्यायालय एवं संबंधित समस्त कर्मचारीगण बाद पक्षकार उपस्थित रहे।
प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती प्रगति सिंह द्वारा बताया गया कि आज आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकारों ने आपस में सुलह समझौते के आधार राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 23671 मुकदमे / बाद लगे जिनमें से कुल 5573 मामलों का निस्तारण द्वारा अंकन धनराशि- 33024970/- अर्थदण्ड / प्रतिकर धनराशि वसूल कर समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण अधिवक्तागण, पत्रकारी पक्षकारों एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया गया।