यूपी : देवबंद (सहारनपुर) : दारुल उलूम में मई से शुरू होंगे नए प्रवेश

 

-----वैश्विक महामारी कोरोना की सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के चलते बंद थे प्रवेश


 देवबंद । दारुल उलूम ने देश के कोने कोने से देवबंद आकर शिक्षा हासिल करने की तमन्ना रखने वाले छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है । 

संस्था के मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नोमानी की ओर से जारी ऐलान में संस्था में प्रवेश लेने का निर्णय लिया है । 

दारूल उलूम प्रबंध तंत्र में कोरोना की वजह से पिछले 2 वर्षों में नए छात्रों के दाखिले पर पाबंदी लगाई हुई थी। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते पिछले दो वर्षो से दारुल उलूम प्रबंध तंत्र ने सरकारी गाइडलाइन पर अमल करते हुए नए दाखिलो पर पाबंदी लगाई हुई थी । इस कारण देश के कोने कोने से आकर दारुल उलूम में तालीम हासिल करने की तमन्ना रखने वाले छात्र काफी मायूस थे । लेकिन इस बार दारुल उलूम देवबंद के प्रबंध तंत्र के इस ऐलान से छात्रों में खुशी की लहर दौड़ेगी ।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने