----- संगठन ने भारत की सुरक्षा, संप्रभुता ओर अखण्डता के लिए बताया गंभीर खतरा
नई दिल्ली । एक गैर सरकारी संगठन ने सरकार से ऑनलाइन वीडियो गेम ऐप बीजीएमआई (BGMI) पब्जी (PUBG) पर रोक लगाने की मांग की है । प्रहार नामक संगठन ने इस ऐप को प्रतिबंधित चीनी गेमिंग एप पब्जी का ही नया अवतार बताते हुए इसे भारत की सुरक्षा संपूर्ण संप्रभुता के लिए गंभीर खतरा करार दिया है । इस मुद्दे पर प्रहार के साथ आए संघ से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने सरकार से आग्रह किया कि वह बीजीएमआई पब्जी एप और उसके चीनी प्रभाव के बारे में जांच करें । और नियम के उल्लंघन पर उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें । प्रहार ने इस बारे में गृहमंत्री अमित शाह और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विन वैष्णव को पत्र लिखकर कहा है कि चीनी बहुराष्ट्रीय कंपनी टेंसेंट होल्डिंग लिमिटेड ने भारत में पब्जी को लांच किया था । और 2020 में इस पर प्रतिबंध लगाए जाने से पहले यह सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला गेम था । प्रहार का दावा है कि टेनसेंट क्रॉप्टन ने 1 साल से भी कम समय में पब्जी को फिर से भारत में बीजीएमआई के नाम से लांच कर दिया है । इस कदम से साफ है कि यह भारतीय नीति निर्माताओं को धोखा देने का प्रयास है ।