मेरठ। संवाददाता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मेरठ दौरा क्रांतिधरा की चमक को बढ़ा गया। ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) योजना के तहत चयनित स्पोर्ट्स नगरी में तैयार होने वाले बल्ले तथा अन्य खेल सामान तो सरकारी व अन्य संस्थाओं के कार्यक्रम में अतिथियों को प्रदान किए जा रही है।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेंट की गई श्रीराधा-कृष्ण प्रतिमा भी मेरठ में ही विशेष तौर पर भवानी एंड भावनी ज्वेलर्स डॉ. संजीव अग्रवाल से तैयार कराई थी। इससे एशिया की प्रमुख सर्राफा मंडी की चमक बढ़ी। इसके अलावा पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री के लिए मंच सजाने वाली डिजाइनर शिवानी जेटली तथा सर्किट हाउस चौराहे को सजाने वाली नगर निगम की टीम तथा अधिकारी भी चर्चाओं में है। नगर निगम की टीम एवं अधिकारियों द्वारा सजाया गया सर्किट हाउस चौराहा तो हर किसी को लुभाता रहा। शिवानी जेटली ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में उन्हें पुलिस लाइन में मंच सजाने का मौका मिला था। अच्छा अनुभव रहा।