मेरठ : आप ने तिरंगों के साथ निकाली पदयात्रा, विरोध प्रदर्शन किया

 



मेरठ। संवाददाता ।

रविवार को शहर में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों ने तिरंगे झंडे लेकर तेजगढ़ी चौराहे से शहीद स्मारक तक पदयात्रा निकाली। इस दौरान महंगाई, बेरोजगारी का मुद्दा उठाया और जीएसटी का विरोध किया। आप कार्यकर्ताओं ने इसल दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार को निशाने पर रखा।

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जूही त्यागी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला महासचिव फारुख किदवई, कुलदीप त्यागी, कैप्टन कपिल शर्मा, ओम दत्त त्यागी, राहुल चौधरी, मनोज शर्मा, बबली देवी, जीएस राजवंशी, संजय जोशी, केपी सिंह सोम, पदम सिंह, एहसान भारती समेत पार्टी नेताओं और कार्यकर्ता तेजगढ़ी चौराहे से निकाली गई पदयात्रा में भाग लिया। पदयात्रा शहीद स्मारक और पहुंचकर समाप्त हुई। वहां पर सभी ने शहीदों को नमन किया।

जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा की केंद्र सरकार ने जनता पर टैक्स लगाकर कुछ लोगों के दस लाख करोड़ रुपये बैंकों से माफ करवा दिए। पांच लाख करोड़ का टैक्स माफ कर दिया। दूध, दही, छाछ, आटा, दाल, चावल, गैस सिलेंडर, डीजल, पेट्रोल जैसी कई दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं को महंगा कर जनता पर बोझ डाल दिया। सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर 30 प्रतिशत से 22 प्रतिशत कर दिया। जिसका भुगतान जनता कर रही।

कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा में नारे लगाते हुए कहा कि सरकारी सम्पत्तियों को बेचा जा रहा है, इससे पूंजीपतियों को फायदा पहुंच रहा है और इस घाटे को पूरा करने के लिए जनता के ऊपर अतिरिक्त टैक्स लगाकर उन्हें आर्थिक रूप से कमज़ोर किया जा रहा है। पदयात्रा में बाबा विक्रमजीत सिंह, मदन सिंह मान, निरमेश त्यागी, मुन्ना गिरी, रामबीर, करण अग्रवाल जी, वैभव मलिक, यासीन मलिक, राकेश कुमार, यूसुफ पहलवान, बंटी कुमार, देव अग्रवाल, शहजाद सैफी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता भी रहे।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने