मेरठः मेरठ में मेयर पद के लिए कांग्रेस से नौशाद सैफी ने की दावेदारी

 

मेरठ। संवाददाता

 बुढ़ाना गेट स्थित  कांग्रेस पार्टी पर  अपने समर्थकों के साथ जाकर प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड नौशाद सैफी ने महापौर पद के लिए आवेदन किया। उन्होंने अपना बायोडाटा जिला अध्यक्ष अवनीश काजला एवं महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी को दिया।



इस दौरान मोहम्मद नौशाद सैफी के साथ कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष नितीश भारद्वाज मौजूद रहे।

इस दौरान नीतीश भारद्वाज ने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी नौशाद सैफी को प्रत्याशी के रूप में उतारती है तो मेरठ का चुनाव एक तरफा कांग्रेस पार्टी जीतेगी क्योंकि मेरठ नगर निगम में सैफी वोटर लगभग एक से डेढ़ लाख की संख्या में है एवं सभी वोटर कांग्रेस का परंपरागत वोट बैंक भी रहा है इससे नौशाद सैफी का मुस्लिम और सैफी दोनों का समीकरण पूरा  होता है।

इस दौरान नौशाद सैफी ने कहा कि वे पार्टी के पुराने कार्यकर्ता है एवं पार्टी के लिए वर्षों से मेहनत की है एवं उनके साथ उनका पूरा समाज कांग्रेस पार्टी के साथ खड़ा है। अगर पार्टी उन्हें प्रत्याशी बनाती है तो वह निश्चित ही चुनाव जीतेंगे। यदि कांग्रेस पार्टी यदि कांग्रेस पार्टी नौशाद सैफी का टिकट करती है, तो वह गठबंधन की हालत मेरठ महानगर में खस्ता कर देंगे एवं उनके आने से महागठबंधन के सारे समीकरण बिगड़ जाएंगे।

इस दौरान वहां मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल नितीश भारद्वाज, नौशाद सैफी, महेंद्र शर्मा, सलीम पठान , इरफान, आस मोहम्मद उर्फ आशु , शकील, मोहम्मद आहद, मोहम्मद सलीम, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने