मेरठ : आशा किरन ईएनटी एंड मेटरनिटी सेंटर हॉस्पिटल का हुआ शुभारंभ

 

 मेरठ। संवाददाता



रविवार को आशा किरन ईएनटी एंड मेटरनिटी सेंटर हॉस्पिटल का बागपत रोड पर डीपीएस पब्लिक स्कूल के सामने शुभारंभ हुआ। हॉस्पिटल का उद्घघाटन फीता काटकर हुआ।



उद्घघाटन में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी डायरेक्टर सूचना/फिल्म बंधु उत्तर प्रदेश दिनेश कुमार सहगल तथा बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री डॉ. अनीता सहगल ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जिला सूचना अधिकारी मेरठ सुमित कुमार भी शामिल हुए। आशा किरन ईएनटी मेटरनिटी मेटरनिटी सेंटर के डायरेक्टर डॉ. एसएस गुगलानी एवं डॉ. किरन गुगलानी ने उद्घाटन समारोह में आए सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया।



डॉ. एसएस गुगलानी ने बताया कि वह अपने हॉस्पिटल मरीजों को अच्छी से बेहतर सुविधा देंगे। उन्होंने बताया कि अपने मेटरनिटी सेंटर में 15 बेड की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही नर्सरी व अल्ट्रासाउंड आईसीयू विभाग की भी सुविधा की गई है। जिससे किसी को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रयास किया है कि सभी सुविधाएं रोगियों को हॉस्पिटल में उपलब्ध करा सके और मरीजों का बेहतर और अच्छा इलाज हो सके।



हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. एसएस गुगलानी ईएनटी सर्जन विशेषज्ञ और डॉक्टर किरन गुगलानी स्त्री रोग विशेषज्ञ है। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में डॉक्टर अनिल कुमार एमडीडीएम, डॉ. वीके अग्रवाल सर्जन, डॉ महीप सलूजा, डॉक्टर शेफाली, डॉक्टर जीसी खोकर, डॉ आशीष बिंदल चाइल्ड स्पेशलिस्ट, डॉक्टर सुशील गुप्ता ईएनटी सर्जन, डॉ. अंकुर गुप्ता, डॉ. उमंग मित्तल, डॉ सुनील गुप्ता, डॉ कंचन मलिक, डॉ रेणु भगत, डॉक्टर ओपी सिरोही प्रबंधक सिरोही हॉस्पिटल,  एसएन मेहरोत्रा, आशा मेहरोत्रा रहे।



Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

और नया पुराने