बागपत के कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी में हादसे में दाे दाेस्ताे की माैत का मामला
फाइल फोटो |
पुलिस के अनुसार, चाराें बाइक पर सवार हाेने के दाैरान नहीं लगाए हुए थे हेलमेट, हेलमेट बचा सकता है आपकी जान
ताहिर अहमद। बागपत
वाहन दुर्घटना से होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा मौतें हेलमेट न पहनने के कारण होती हैं। इसमें युवाओं की संख्या सबसे अधिक हैं। अगर हम एक सुरक्षित और अनुशासित समाज चाहते हैं तो बिना हेलमेट के ड्राइविंग पर रोक लगानी होगी। हर घर के युवा हेलमेट लगाकर वाहन चलाएं इसके लिए जरूरी है कि शुरुआत घर से ही हो। अभिभावक हेलमेट पहनकर वाहन चलाएंगे तो बच्चे भी हेलमेट अवश्य पहनेंगे। बागपत जिले के कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी में मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर बाइक और ईकाे कार की भिड़ंत में दाे दाेस्ताें की माैत और दाे के घायल हाेने के मामले में भी हेलमेट की कमी कहीं न कहीं जरूर खली। हालांकि, ईकाे कार सवार की लापरवाही ने भी हादसा कराया। पुलिस जांच के अनुसार, प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है की युवक बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं लगाए हुए थे। यदि हेलमेट लगाया हाेता ताे शायद दाेस्ताें की जान भी बच सकती थी।
फाइल फोटो |
सिर्फ चालान से बचने काे सस्ते हेलमेट लगाते हैं युवा, आईएसआई मार्क वाले हेलमेट ही वाहन चलाते समय प्रयाेग जरूरी
सरकारी अस्पतालाें और पुलिस के पास पहुँचने वाले अधिकतर मामलाें में सामने आता है कि खासकर युवा वर्ग सिर्फ चालान से बचने के लिए ही सस्ते हेलमेट का प्रयाेग करते हैं, जबकि बाल खराब हाेने के डर से कुछ युवा बाइक या फिर अन्य वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना ही पसंद नहीं करते। हेलमेट से हादसा हाेने पर कुछ हद तक सवार की जान बच सकती है। पुलिस के अनुसार, हमेशा ISI मार्क वाला ही हेलमेट खरीदना और पहनना चाहिए। असली ISI मार्क वाला हेलमेट 500-600 रुपये में बन ही नहीं सकता, लेकिन लोकल मार्किट में ISI मार्क वाला सब स्टैण्डर्ड हेलमेट मिल रहा है, यह हेलमेट आपको चालान से तो बचा सकता है पर दुर्घटना होने पर आपकी जान नहीं बचा सकता, नकली हेलमेट बेचना, नकली दवाई बेचने के समान है। इसलिए हमेशा ओरिजिनल हेलमेट ही खरीदें और पहनें।पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद एक बाइक पर 4 लाेग करते हैं यात्रा, 5 से 6 भी बैठाने से गुरेज नहीं
बागपत पुलिस समय-समय पर लाेगाें काे ट्रैफिक नियमाें के प्रति जागरूक करती रहती है। इसके लिए ट्रैफिक नियमाें का उल्लंघन करने वालाें के चालान से लेकर सीज ओर वाहनाें काे इंपाउंड करने की कार्रवाई भी की जाती है। मगर इसके बावजूद बागपत के अलावा अग्रवाल मंडी टटीरी, अमीरनगर सराय, बालैनी, बड़ाैत, खेकड़ा, दाहा, दाेघट, छपराैली क्षेत्र में जान जाेखिमपुर में डालकर बिना हेलमेट चार से लेकर 5 युवा बाइक पर सफर करते नजर आते हैं। हर कसबे, गली, माेहल्लाें में इस तरह के दृश्य आपकाे आए दिन देखने काे मिल सकते हैं। मगर जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। लाेगाें का भी कर्तव्य है कि वाहन चलाते समय वह हेलमेट का प्रयाेग ताे करें ही साथ ही, ट्रैफिक के अन्य नियमाें का भी बखूबी पालन करें।